सचिव के आवेदन पर बीडीओ ने विद्यालय प्रभारी को भेजा पत्र
Advertisement
फर्जीवाड़ा कर आठ लाख की निकासी
सचिव के आवेदन पर बीडीओ ने विद्यालय प्रभारी को भेजा पत्र साहेबपुरकमाल : विष्णुपुर आहोक पंचायत अंतर्गत राजकीयकृत मध्य विद्यालय रजौड़ा में प्रभारी प्रधानाध्यापिका अरु णा कुमारी द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव का फर्जी हस्ताक्षर के द्वारा संयुक्त खाता से करीब आठ लाख रुपया निकासी कर गबन करने का मामला उजागर हुआ है. शिक्षा […]
साहेबपुरकमाल : विष्णुपुर आहोक पंचायत अंतर्गत राजकीयकृत मध्य विद्यालय रजौड़ा में प्रभारी प्रधानाध्यापिका अरु णा कुमारी द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव का फर्जी हस्ताक्षर के द्वारा संयुक्त खाता से करीब आठ लाख रुपया निकासी कर गबन करने का मामला उजागर हुआ है. शिक्षा समिति के सचिव जयमाला देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर इसकी जांच कराने और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने का गुहार लगायी है.
प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर फर्जी निकासी कर रुपया गबन करने का आरोप लगाते हुए शिक्षा समिति के सचिव ने बताया है कि मेरे और प्रभारी के संयक्त हस्ताक्षर से इलाहाबाद बैंक साहेबपुरकमाल में खाता खुला है. सरकार ने विद्यालय विकास योजना मद में 8,46000 रुपये उक्त खाता में भेजी थी. राशि व्यय के लिए प्रभारी ने शिक्षा समिति की बैठक के बिना ही मेरा फर्जी हस्ताक्षर से विभिन्न तिथियों में चुपके से राशि निकासी कर ली. चूंकि संयुक्त हस्ताक्षर वाला मोहर भी प्रभारी के पास ही रहता है. इसलिए मुझे फर्जीवाड़ा की भनक तक नहीं लग पायी. कुछ दिनों के बाद जब पता चला और बैंक अकाउंट चेक किया. जिसमें लगातार तीन डेट में सभी राशि की निकासी का मामला प्रकाश में आया है.
हालांकि सचिव के आवेदन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मामले की जांच के लिए विद्यालय प्रभारी को पत्र भेज कर बैंक खाता, चेक बुक,अग्रिम पंजी एवं अन्य सभी दस्तावेज पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर उपस्थापित करने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement