तैयारी. सिमरिया घाट का किया निरीक्षण
Advertisement
महाकुंभ के लिए रोडमैप बनाने की तैयारी शुरू
तैयारी. सिमरिया घाट का किया निरीक्षण बेगूसराय/बीहट : सिमरिया धाम में महाकुंभ की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कवायद शुरू कर दी. बुधवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बेगूसराय सदर एसडीओ जर्नादन कुमार,ओएसडी राहुल बर्मन, बरौनी बीडीओ डॉ ओम राजपूत के साथ सिमरिया घाट पहुंचे और महाकुंभ की तैयारियों को […]
बेगूसराय/बीहट : सिमरिया धाम में महाकुंभ की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कवायद शुरू कर दी. बुधवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बेगूसराय सदर एसडीओ जर्नादन कुमार,ओएसडी राहुल बर्मन, बरौनी बीडीओ डॉ ओम राजपूत के साथ सिमरिया घाट पहुंचे और महाकुंभ की तैयारियों को लेकर स्थल निरीक्षण किया.
महाकुंभ के दौरान शाही स्नान के दिन उमड़ने वाली भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सर्वप्रथम रोड मैप तैयार करने का निर्णय लिया गया. शाही स्नान के दिन जीरोमाइल से सिमरिया की ओर आने वाले बड़े वाहनों को बरौनी उर्वरक नगर कॉलोनी परिसर तथा छोटे व निजी वाहनों के लिए एचएफसी खेल मैदान और बरौनी थर्मल न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के समीप खाली जगहों को पड़ाव के लिए चिह्नित किया जा रहा है. जबकि पूरब दिशा से सिमरिया धाम पहुंचने के लिए महना के पास बांध,
उलाव ढाला, बरौनी थर्मल सहित अन्य मार्ग के उपयोग को ध्यान में रखकर मुआयना किया गया. वहीं पश्चिम दिशा से आनेवाले लोगों के लिए गुप्ता कसहा बांध से होकर रेलवे लाइन के बगल से निकलने वाले रास्ते का उपयोग करने पर विचार किया गया. साथ ही श्मशान घाट के लिए अलग से सड़क मार्ग के लिए रास्ता का निरीक्षण किया गया.
इसके साथ ही सिमरिया गंगा नदी तट पर महाकुंभ के दौरान प्रथम पर्व स्नान (शाही स्नान) 19 अक्तूबर , द्वितीय शाही स्नान 29 अक्तूबर तथा तीसरे शाही स्नान आठ नवंबर के अवसर पर स्नान के लिए मुख्य स्नान घाट से लेकर पूरब गंगा महाआरती स्थल से और पूरब स्नान घाट का निर्माण,वीआइपी लोगों के लिए कॉटेज व पार्किंंग स्थल, पेयजल, पिछले वर्ष से दोगुना अधिक शौचालय का निर्माण सहित शाही स्नान के लिए प्रवेश व निकास मार्ग सहित अन्य जरूरी मुद्दे पर स्थलीय निरीक्षण किया.
बरौनी प्रखंड अमीन सुरेंद्र प्रसाद को नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया गया. सदर एसडीओ जर्नादन कुमार ने कहा कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कष्ट न हो इसके लिए पूरे क्षेत्र में चाक-चौबंद व्यवस्था की जायेगी. पूरे आयोजन का रोड मैप बनाकर जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट पेश किया जायेगा. वहीं इस अवसर पर उपस्थित सिद्धाश्रम मां काली धाम सिमरिया के रविंद्र ब्रह्मचारी ने कहा कि इस बार महाकुंभ के अवसर पर लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए आयेंगे.
गंगा नदी तट पर हजारों पर्णकुटीर,सैकड़ों खालसा शिविर लगेंगे. पिछले अर्धकुंभ के अवसर पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए चार गुणा से भी अधिक क्षेत्रफल में मेला क्षेत्र का विस्तार किया जाना चाहिए.वहीं अभी से सिमरियाधाम में मेला कार्यालय व मेला पदाधिकारी की नियुक्ति जिला प्रशासन को करनी चाहिए ताकि विभिन्न अखाड़े के लोगों को स्थल के लिए आवेदन देने के लिए कहीं अन्यत्र भटकना नहीं पड़े. वहीं बरौनी बीडीओ ने सदर एसडीओ का ध्यान बीहट चांदनी चौक पर रोज-रोज लगने वाली जाम की समस्या की ओर भी आकृष्ट कराया.
छह अक्तूबर को कल्पवास व 17 अक्तूबर को महाकुंभ का होगा ध्वजारोहण:आगामी छह अक्तूबर को कार्तिक कल्पवास मेला का ध्वजारोहण किया जायेगा जबकि 17 अक्टूबर को महाकुंभ का ध्वजारोहण होगा. इस अवसर पर स्थानीय मुखिया रंजीत कुमार, पंसस रामाशीष सिंह, सर्वमंगला के मीडिया प्रभारी नीलमणि, सत्यानंद जी ,कर्मचारी शलैंद्र कुमार, अमीन सुरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement