कार्यक्रम. पशुपालकों के सहयोग से बरौनी डेयरी को मिल रही है कामयाबी
Advertisement
38 किसानों के बीच बोनस वितरित
कार्यक्रम. पशुपालकों के सहयोग से बरौनी डेयरी को मिल रही है कामयाबी मालती दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति ने किया बोनस वितरण समारोह का आयोजन बरौनी(नगर) : किसानों व पशुपालकों के निरंतर सहयोग से ही बरौनी डेयरी लगातार कामयाबी के पथ पर अग्रसर है. हम उम्मीद करते हैं कि किसानों व पशुपालकों का इसी तरह से […]
मालती दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति ने किया बोनस वितरण समारोह का आयोजन
बरौनी(नगर) : किसानों व पशुपालकों के निरंतर सहयोग से ही बरौनी डेयरी लगातार कामयाबी के पथ पर अग्रसर है. हम उम्मीद करते हैं कि किसानों व पशुपालकों का इसी तरह से सहयोग जारी रहे ताकि बरौनी डेयरी और कामयाबी हासिल कर सके. उक्त बातें बरौनी प्रखंड अंर्तगत पिपरा देवस पंचायत के मालती दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के द्वारा आयोजित बोनस वितरण समारोह को संबोधित करते हुए बरौनी डेयरी के विशेष कार्य पदाधिकारी बी के दूबे ने कहीं.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बरौनी डेयरी लगातार आपकी समस्याओं की ओर अग्रसर है. उसी में से बोनस की राशि जमा कर पशुपालकों को दी जाती है ताकि उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे. मालती दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू ने बरौनी डेयरी के पदाधिकारियों का चादर से सम्मान किया. इस मौके पर अध्यक्ष ने पशुपालकों की समस्याओं की तरफ पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. अध्यक्ष ने कहा कि इस समिति को प्रारंभ हुए 26 वर्ष हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि मालती के पशुपालक किसानों का विकास समिति के माध्यम से हुआ है. अध्यक्ष ने कहा कि यह लाभांश वितरण समारोह वर्ष 2013-15 यह दर्शाता है कि समिति तथा मालती गांव विकास के पथ पर अग्रसर है. इस मौके पर लाभांश वर्ष 2013-15 के तहत 38 किसानों के बीच 51,185 रुपये के बोनस के रूप में नकद व सामान का वितरण किया गया. मौके पर समिति की सचिव हेना कुमारी, डेयरी के पदाधिकारी अशोक कुमार, संजीव कुमार, सुखलाल जी, ममता कुमारी, भाकपा नेता संजीव प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार, अनिल कुमार राय, टुनटुन राय, सनातन राय, विजय कुमार राय, मनोज झा समेत बड़ी संख्या में पशुपालक किसान उपस्थित थे. समारोह का संचालन मुकेश कुमार गुड्डू ने किया.
पशुपालकों की समस्याओं की ओर ध्यान कराया आकृष्ट
हर संभव सहयोग का िदया भरोसा
उन्नत नस्ल के पशु खरीदने की बात हो या फिर टीकाकरण,पशुपालकों को ऋण दिलाने समेत अन्य समस्याओं की ओर बरौनी डेयरी लगातार पहल कर रही है. बोनस की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पशुपालकों को मिलने वाला यह बोनस विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. श्री दूबे ने पशुपालकों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर बरौनी डेयरी के प्रापन्न पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि पशुपालकों के द्वारा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति को दूध दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement