4945 लीटर विदेशी व 2160 पाउच देशी शराब की गयी नष्ट
बेगूसराय : जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ के आदेश के आलोक में पुलिस द्वारा जब्त की गयी अवैध शराब की बोतल को नगर थाना परिसर में मंगलवार को विनष्टिकरण किया गया.
जब्त किये गये अवैध शराब का विनष्टिकरण बेगूसराय जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ, पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा,उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार की देखरेख में सभी शराब की बोतल को रोड रोलर से नष्ट किया गया. नगर थाना कांड संख्या 57/17 में कुल छह हजार दो सौ सोलह बोतल,नगर थाना कांड संख्या 531/16 में कुल देशी शराब की 18 सौ पाउच,रतनपुर सहायक थाना कांड संख्या 448/16 में कुल 81 बोतल साथ ही उत्पाद विभाग के विभिन्न कांडों के जब्त कुल तीन हजार छह सौ 36 लीटर विदेशी एवं तीन सौ 60 लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान कुल 4945 लीटर विदेशी शराब का झारखंड मूल्य 12 लाख 72 हजार आंकी गयी है.जबकि इसी विदेशी शराब की बोतल का बेगूसराय बाजार मूल्य 50 लाख रुपये आंकी गयी है. वहीं कुल 2162 पाउच देशी शराब का झारखंड मूल्य लगभग तीन लाख 70 हजार आंकी गयी है.जबकि इसी देशी शराब का बेगूसराय का मूल्य 15 लाख आंकी गयी है. महज कुछ चार आठ केस में जब्त की गयी शराब की बोतल को नष्ट किया गया.जबकि कई कांडों से बरामद शराब को अब भी मालखाना में रखा गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा अगले तिथि में निर्धारित समय के अनुसार अन्य सभी शराब की बोतलों को नष्ट किया जायेगा.
नगर थाने में शराब नष्ट करने के दौरान जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी नियम को सफलता पूर्वक लागू करने के लिए सभी अवैध जब्त शराब को नष्ट किया गया. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि किसी भी हालत में अवैध शराब के कारोबारियों को बख्शा नहीं जायेगा. किसी भी प्रकार के नशे का व्यापार करने वाले या शराब जैसी जहरीली चीज का इस्तेमाल करने वाले को बनाये गये नियम कानून के तहत सजा दी जायेगी. जिन वाहनों में शराब या किसी घर में शराब पाये जाने की स्थिति में उसे सील कर दिया जायेगा. साथ ही सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद सील किये गये वाहनों एवं मकान को नीलाम कर दिया जायेगा.
नगर थाने में लगी भारी भीड़ :जिले में अवैध शराब को नष्ट किये जाने का यह तीसरा मामला है. प्रथम फेज में छौड़ाही, दूसरे फेज में फुलबड़िया एवं तीसरे फेज में नगर थाने एवं उत्पाद विभाग के द्वारा कुछ शराब की बोतलें नष्ट की गयी.
अवैध शराब के नष्ट होने से पूर्व नगर थाने में एक रोड रोलर, एक जेसीबी, दो नगर निगम के द्वारा पानी का टैंक के साथ दो दमकल की गाड़ियों को नगर थाना परिसर में लाया गया. इतने सारे उपकरण देख स्थानीय लोग चकित हो गये कि आखिर नगर थाना परिसर में क्या होने वाला है. धीरे-धीरे लोगों को शराब नष्ट किये जाने के बारे में पता चलने लगा. जिसके बाद नगर थाना परिसर के सड़क पर बिछी शराब को देखने के लिए भीड़ जुट गयी.
शहर में ऐसा मामला प्रथम बार देखने को मिला. इसलिए स्थानीय लोग इस घड़ी को अपने मोबाइल में कैद करने से नहीं चूक रहे थे. शराब का विनिष्टिकरण को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ नगर थाना परिसर में लग गयी. इस दौरान सदर एसडीपीओ जनार्दन प्रसाद,उत्पाद निरीक्षक मो शकील अंसारी, नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी,रतनपुर सहायक प्रभारी अमित कुमार, अवर निरीक्षक रंजन कुमार, सुमन कुमार, जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल उपस्थित थे.