Advertisement
अहियापुर में एक दिवसीय यज्ञ शुरू, उमड़ी भक्तों की भीड़
मंसूरचक : सर्वमंगला कालीधाम अहियापुर में अनंत श्रीकोटि हवनात्मक अंबा महायज्ञ के अंतर्गत एक दिवसीय लक्षाहुति यज्ञ की शुरुआत स्वामी चिदात्मन जी महराज ने परिक्रमा कर किया. इस अवसर पर स्वामी जी ने कहा कि पांच वर्षों से मां गंगा की अविरलता एवं निर्मलता, भारत की एकता व अखंडता ,द्वादश कुंभ की पुर्नस्थापना तथा विश्व […]
मंसूरचक : सर्वमंगला कालीधाम अहियापुर में अनंत श्रीकोटि हवनात्मक अंबा महायज्ञ के अंतर्गत एक दिवसीय लक्षाहुति यज्ञ की शुरुआत स्वामी चिदात्मन जी महराज ने परिक्रमा कर किया. इस अवसर पर स्वामी जी ने कहा कि पांच वर्षों से मां गंगा की अविरलता एवं निर्मलता, भारत की एकता व अखंडता ,द्वादश कुंभ की पुर्नस्थापना तथा विश्व कल्याणार्थ यज्ञ का आयोजन किया गया हैं. गुरुवार की देर शाम यज्ञ शुरू होते ही मंसूरचक, बछवाड़ा, भगवानपुर के लोगों की भीड़ स्वामी चिदात्मन जी के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. स्वामी चिदात्मन जी ने बताया कि यज्ञ से पर्यावरण की शुद्धि होती है. कायिक, वाचिक मानसिक, पाप, तप का समन होता हैं.
परमार्थ करने की भावना जगती हैं. यज्ञ हवन कुंड में आइएएस ओमकार कुमार, प्रो ओमप्रकाश राय, प्रो अंकित राज सहित अन्य ने भाग लिया. स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि तुलार्क महाकुंभ पर्व स्नान एवं कुंभ क्षेत्र के परिक्रमा आदि कुंभ स्थली सिमरियाधाम मिथिलांचल का कार्यक्रम पांच अक्टूबर आश्विन शरद पूर्णिमा को कुंभ क्षेत्र की प्रथम वृहत परिक्रमा सह महाकुंभ ध्वजारोहण, 19 को महाकुंभ पर्व स्नान, शाही स्नान, 25 को कुंभ क्षेत्र की द्वितीय परिक्रमा, 29 को द्वितीय महाकुंभ पर्व स्नान, 31 को रात्री जागरण, एक नवंबर को तृतीय परिक्रमा, चार को कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा, आठ को शाही स्नान, 16 नवंबर को संक्रांति अंतिम स्नान में पूरे देश के अतिरिक्त विदेश के लाखों की संख्या में भक्त जन भाग लेंगे. वहीं यज्ञ में राम व लक्ष्मण की युगल जोड़ी ने भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को झूमाते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement