छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के नारायणपीपर पंचायत अंतर्गत पनसल्ला गांव में शनिवार की देर रात बोलोरो पर सवार होकर असलहे से लैस होकर आधे दर्जन से अधिक बदमाशों ने अचानक सुसुप्तावस्था में एक गृहस्वामी के घर पर हमला कर दिया. जोर-जोर से चोर-चोर का हल्ला होने के बाद भारी संख्या में ग्रामीणों के जुटने के बाद बदमाश फरार हो गये.घटना में गृहस्वामी अनिल कुमार राय एवं 32 वर्षीय संतोष कुमार राय गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रात में ही स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भरती कराया है.
घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की रात लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे. इसी बीच तकरीबन 12:00 बजे के आसपास एक बोलेरो पर सवार आधे दर्जन से अधिक बदमाश पनसल्ला चौक पर उतर कर गाड़ी को मोइन टोला ताड़ीखाना के निकट लगा दिया तथा अनिल राय के मवेशी के लिए बने हुए घर पर बदमाशों ने हमला कर दिया.परिजनों के हल्ला करने और चिल्लाने पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. सभी बदमाश अनिल कुमार एवं संतोष कुमार को मारपीट कर लहूलुहान कर फरार हो गये. बदमाशों ने मवेशी के चाराकल,मवेशी के चारा खानेवाली लाद, केले का पेड़ सहित कई सामानों को तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया. वहीं, घायल के भतीजा पंकज कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. ओपीध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है.