समझौता. प्रबंधन व बिहार टैंकर एसोसिएशन की हुई वार्ता
Advertisement
आइओसीएल में लोडिंग शुरू
समझौता. प्रबंधन व बिहार टैंकर एसोसिएशन की हुई वार्ता प्रबंधन व ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के बीच दो दौर में हुई वार्ता बरौनी(नगर) : आइओसीएल मार्केटिंग डिवीजन टर्मिनल से पेट्रोलियम पदार्थों की लोडिंग शुरू हो गयी है. आइओसीएल प्रबंधन एवं बिहार टैंकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच दूसरे दौर की वार्ता के बाद दोनों पक्ष इस बात […]
प्रबंधन व ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के बीच दो दौर में हुई वार्ता
बरौनी(नगर) : आइओसीएल मार्केटिंग डिवीजन टर्मिनल से पेट्रोलियम पदार्थों की लोडिंग शुरू हो गयी है. आइओसीएल प्रबंधन एवं बिहार टैंकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच दूसरे दौर की वार्ता के बाद दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि टेंडर 2014/17 का एक्स टेंशन 7 जुलाई तक बढ़ा दी जाये. संघ के महासचिव मो सलीम खां ने बताया कि इस बीच निविदा संख्या 17/22 की सभी प्रक्रिया प्रबंधन द्वारा पूरी कर ली जायेगी. वार्ता में बिहार टैंकर एसोसिएशन के महासचिव मो सालिम खान, पंकज सिंह, सोनू शंकर सिंह , रूपेश कुमार, महेंद्र सिंह,लल्ला खान मोनू खान, आफताब खान, सुभाष सिंह मासूम खान तथा आइओसीएल की तरफ से एडीजीएम ए के सिंह, बीएसओ मैनेजर रंजीत कुमार,सीआरसी राजेश्वर प्रसाद, आरसी शाहनाज नासिर ने भाग लिया.
मालूम हो कि न्यू टेंडर का बेसिक रेट और निविदा संख्या 2017/22 से संबंधित फैसला एक जुलाई से प्रभावी होने की मांग के मद्देनजर रविवार को आइओसीएल कंपनी प्रबंधन तथा बिहार टैंकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई. पहले दौर के वार्ता में बैठक बिना किसी नतीजे की समाप्त हो गयी ़ फिर दूसरे दौर की बातचीत हुई़ उक्त जानकारी बिहार टैंकर एसोसिएशन के महासचिव सह मोसादपुर पंचायत के मुखिया मो सालिम खां ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार को बिहार टैंकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं आइओसीएल मार्केटिंग डिविजन बिहार स्टेट पटना के एडीजीएम एके सिंह, मैनेजर रंजीत कुमार तथा मुख्य रिफाइनरी संयोजक राजेश्वर प्रसाद के बीच वार्ता हुई. एसोसिएशन के महासचिव मो सालिम खां, उपाध्यक्ष अजय सिंह तथा ट्रांसपोर्टर पंकज सिंह ने कंपनी के सामने दो विकल्प रखे.
विदित हो कि अपनी मांगों के समर्थन में ट्रांसपोर्टरों ने लोडिंग कार्य बंद कर रखा था ,जिसके कारण टर्मिनल पर वीरानी छायी हुई थी़ लेकिन रविवार की शाम आइओसीएल प्रबंधन और बिहार टैंकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच दूसरे दौर की वार्ता के बाद दोनों पक्षों में सहमति बन गयी और टर्मिनल से पेट्रोलियम पदार्थों की लोडिंग का काम शुरू हो गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement