बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के झमटिया स्थित एनएच-28 पर सवारी गाड़ी और एक कंटेनर ट्रक के टक्कर में साइकिल सवार की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त कंटेनर तेघड़ा से दलसिंहसराय की तरफ जा रही थी वहीं सड़क किनारे खड़ी सवारी गाड़ी वहां से चलने के बाद एकाएक सड़क पर कंटेनर के सामने आ गया. सवारी गाड़ी को बचाने के चक्कर में कंटेनर ने सड़क किनारे जा रहे साइकिल सवार को अपनी चपेट में लेते हुए बांध पर चढ़ गयी.
कंटेनर की चपेट में आने से साइकिल कंटेनर के चक्के के नीचे आ गया .वहीं ठोकर से साइकिल सवार थाना क्षेत्र के रानी गांव निवासी रामसुदिष्ट साह के चालीस वर्षीय पुत्र वीरो साह बुरी तरह घायल हो गये. घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी बछवाड़ा पहुंचाया. स्थिति गंभीर देखते हुए घायल को बेगूसराय भेजा गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं टक्कर के बाद दोनों गाड़ी के चालक गाड़ी छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गये. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाने की पुलिस ने दोनों ही गाड़ियों को अपने कब्जे में कर लिया.