17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत

राहत . ग्रामीण इलाके में किसानों के चेहरे खिले शहर के कुछ वार्डों में हुआ जलजमाव बेगूसराय (नगर) : बुधवार को अपराह्न में हुए झमाझम बर्षा से एक सप्ताह से झेल रहे प्रचंड गरमी से परेशान लोगों को राहत मिल गयी. इधर जिले में बढ़ते तापमान और ऊमस भरी गरमी से लोग हलकान हो रहे […]

राहत . ग्रामीण इलाके में किसानों के चेहरे खिले

शहर के कुछ वार्डों में हुआ जलजमाव
बेगूसराय (नगर) : बुधवार को अपराह्न में हुए झमाझम बर्षा से एक सप्ताह से झेल रहे प्रचंड गरमी से परेशान लोगों को राहत मिल गयी. इधर जिले में बढ़ते तापमान और ऊमस भरी गरमी से लोग हलकान हो रहे थे. एक-दो दिन से कुछ बादल उमड़ -घुमड़ कर कुछ बुंदा-बुंदी होकर रह जाने और बर्षा नहीं हो पाने के कारण ऊमस काफी बढ़ी हुई थी. आकाश में आज भी काफी देर तक बादल घिरा रहा और लोग बर्षा होने की फिर से आस लगाये हुए थे. जैसे ही बारिश शुरू हुई चारों और खुशी छा गयी. बाजार में खरीदारी करने निकले लोगों में कुछ ने तो बर्षा का भरपूर लुत्फ उठाते भींगते रहने का भरपूर आनंद लिया.
वहीं कुछ लोग यत्र-तत्र बर्षा से खुद को बचाव करने के लिए किसी न किसी छत का सहारा लेकर बदले -बदले सुहावने मौसम को निहारते रहे. वही कुछ लोग भींगने से बचाव के लिए छाते का प्रयोग किया.गली- मोहल्ले में बच्चे नंग-धड़ंग होकर छत से गिरते हुए पानी में खड़ा होकर पानी का लुत्फ उठाया. ग्रामीण इलाके में किसानों के चेहरे पर हरियाली छा गयी. किसान खेतों में बुआई की तैयारी में लग गये. शहर के कुछ वार्डों में बारिश को लेकर खुशी के साथ-साथ गम भी नजर आयी.कई मोहल्ले में जलजमाव का संकट है. हल्की भी बारिस मे जलजमाव हो जाता है जो पूरे दिनचर्या को ही अस्त-व्यस्त कर कर देती है.लोगों को यह चिंता सताने लगी है कि पहली बारिश में ही जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है तो अभी पूरे बरसात का मौसम शेष है. इस बार कैसे इन जलजमाव का मुकाबला कर पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें