37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 18 मई को खुलेगी,आधा दर्जन तीर्थ स्थलों का करायेगा दर्शन

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 18 मई को खुलेगी,आधा दर्जन तीर्थ स्थलों का करायेगा

बांका. अयोध्या में रामलला के दर्शन समेत आधे दर्जन धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए आइआरसीटीसी 18 मई को भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन दुमका, भागलपुर, जमालपुर, किउल व पटना होते हुये अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी. कोलकता से पहली बार यह ट्रेन न्यूजलपाइगुड़ी से खुलेगी, जो आगामी 26 मई को वापस लौटेगी. उक्त बातें कोलकता इस्ट जोन आइआरसीटीसी के सहकारी पर्यवेक्षक निखिल प्रसाद व ब्रजेश कुमार ने गुरुवार को शहर के एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहीं. कहा कि नौ दिन के इस सफर में माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन व अयोध्या के दर्शन कराया जायेगा. इस विशेष यात्रा के लिए प्रत्येक यात्री को बजट पैकेज स्लीपर क्लास के लिए 17900 रुपये और स्टैंडर्ड कैटेगरी यानि एसी थ्री श्रेणी पैकेज के लिए 29 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. इस पैकेज की लागत में स्लीपर क्लास व एसी-थ्री क्लास द्वारा ट्रेन यात्रा, होटलों में रात को आराम, शाकाहारी भोजन की व्यवस्था, गैर-एसी बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा आदि शामिल हैं. भारत गौरव यात्रा के तहत भारतीय रेलवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत रियात दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें