अमरपुर : बाजार निवासी एक महिला ने बुधवार देर रात को गले में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. सुधीर साह की पत्नी कंचन कुमारी (30) ने आपसी घरेलू विवाद से तंग आकर अपने ही घर में पंखे की कड़ी में साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने मृतका के भाई कुणाल कुमार गुप्ता के बयान पर एक यूडी केस दर्ज किया है.कंचन की शादी वर्ष 2006 में सुधीर साह के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद दो पुत्री ने जन्म लिया.
बड़ी पुत्री बेबो पांच वर्ष व छोटी पुत्री गुड़िया दो वर्ष की है. लेकिन बीच-बीच में पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अापस में कहा-सुनी होते रहती थी. मृतका की बड़ी गोतनी बबीता देवी ने बताया कि घटना की रात मृतका का पति घर में नहीं था. मृतका घर के सामने स्वयं चुड़ी, लहठी व पूजन सामग्री का दुकान चलाती थी. रात में खाना खाने के बाद वह बच्चों के साथ सोने चली गयी. सबेरे जब उसकी बड़ी पुत्री ने हल्ला किया तो हमलोग भी वहां पहुंचे और देखा कि कंचन फंखे से लटकी पड़ी है. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि शव को अंत:परीक्षण के लिए बांका भेज दिया गया है.