शंभुगंज : राज्य सरकार के द्वारा एक अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री पर भले ही पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया हो लेकिन प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी छिपे शराब बिक्रेताओं की सक्रियता बढ़ गयी है.
Advertisement
शराब बिक्रेताओं की बढ़ रही सक्रियता
शंभुगंज : राज्य सरकार के द्वारा एक अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री पर भले ही पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया हो लेकिन प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी छिपे शराब बिक्रेताओं की सक्रियता बढ़ गयी है. मिली जानकारी के अनुसार झालुचक, भरतशिला, भुमिहारा, मालडीह, परमानंदपुर, पकरिया, भलूआ, राजघाट, टीटही, बेला, गुलनी […]
मिली जानकारी के अनुसार झालुचक, भरतशिला, भुमिहारा, मालडीह, परमानंदपुर, पकरिया, भलूआ, राजघाट, टीटही, बेला, गुलनी कुशाहा, छत्रहार, बंशीपुर, चटमा, असौता, नगेल, मझघाय, सिलौटा, कुर्मा आदि गांवों में शराब का प्रचलन जोरों पर है. इन गांवों में मोबाईल शराब बिक्रेताओं के द्वारा मैले कुचले फटे पुराने झोला व बैग में शराब रखकर साईकिल से ऑर्डर करने वाले लोगों के घर तक शराब पहुंचाते हैं. इन शराब कारोबारियों द्वारा दूसरे राज्य से शराब लाकर दोगुने दामों पर बेचा जा रहा है.
वहीं पुलिस भी शातिराना अंदाज में शराब बिक्री करने वाले लोगों को नहीं पकड़ पाते हैं. जिसके कारण प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब का प्रचलन जोरों पर फल फुल रहा है. इधर शंभुगंज प्रखंड के कुर्मा गांव के जिला जदयू महासचिव मृंत्युजय सिंह ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को शराब बिक्रेताओं के विरूद्ध शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement