बांका : जिले में शनिवार को दोपहर में आयी तेज आंधी और वज्रपात से एक महिला व एक युवक की मौत हो गयी है. वज्रपात की चपेट में आने से फुल्लीडुमर थाना अंतर्गत खेसर पंचायत के कदवारा गांव निवासी सुबोध यादव की पत्नी आंगनवाड़ी सेविका 45 वर्षीय सविता देवी की मौके पर ही मौत हो गयी.
Advertisement
बांका : तेज आंधी व वज्रपात से दो की मौत
बांका : जिले में शनिवार को दोपहर में आयी तेज आंधी और वज्रपात से एक महिला व एक युवक की मौत हो गयी है. वज्रपात की चपेट में आने से फुल्लीडुमर थाना अंतर्गत खेसर पंचायत के कदवारा गांव निवासी सुबोध यादव की पत्नी आंगनवाड़ी सेविका 45 वर्षीय सविता देवी की मौके पर ही मौत हो […]
बताया जा रहा है कि आंधी व बारिश के समय उक्त महिला अपने आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 17 को बंद कर वापस घर आयी थी और वह घर में अकेली ही थी. इसी दौरान हुई वज्रपात से उनकी मौत घटनास्थल पर ही
हो गयी.
दूसरी घटना में आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा गांव में एक पेड़ की टूटी डाली से दब कर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मो निसार अंसारी (28) पिता मो नाजिर मियां ग्राम असुढा के रूप में हुई है.
बांका : तेज आंधी…
तेज आंधी व रिमझिम बारिश के दौरान निसार घर के सामने टिकोला चुनने गया था. इसी दौरान बगल के सेमल पेड़ की एक भारी-भरकम डाली टूट कर युवक के ऊपर आ गिरी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. इसके अलावा अन्य प्रखंडों में भी तेज आंधी के कारण वृक्ष के कई डाल टूट कर गिरने की सूचना है. कई जगहों पर बिजली भी बाधित हुई है. साथ ही मोबाइल नेटवर्क भी बाधित हुई है. उधर प्राकृतिक आपदा से हुई मौत में संबंधित अंचलाधिकारी ने उचित मुआवजा राशि देने की बात कहीं है.
फुल्लीडुमर के खेसर पंचायत स्थित कदवारा गांव निवासी आंगनवाड़ी सेविका सविता देवी
की गयी जान
आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा गांव में निसार अंसारी की हुई मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement