दुखद . चैनपुर पुल के नीचे गिरा ट्रैक्टर, पड़घड़ी गांव में मातम
Advertisement
एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
दुखद . चैनपुर पुल के नीचे गिरा ट्रैक्टर, पड़घड़ी गांव में मातम चैनपुर पुल पर ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं उसका भाई जख्मी हो गया. दोनों भाई विजयहाट गये थे. रजौन : थाना क्षेत्र के चैनपुर पुल में एक ट्रैक्टर के पलटने से उस पर सवार करीब 35 वर्षीय राहुल […]
चैनपुर पुल पर ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं उसका भाई जख्मी हो गया. दोनों भाई विजयहाट गये थे.
रजौन : थाना क्षेत्र के चैनपुर पुल में एक ट्रैक्टर के पलटने से उस पर सवार करीब 35 वर्षीय राहुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. साथ ही उसके सहोदर छोटे भाई भी बुरी तरह जख्मी हो गये. मृतक रजौन थाना क्षेत्र के पड़घड़ी गांव के लक्ष्मण प्रसाद सिंह का पुत्र था. दोनों भाई गांव के ही एक रिश्तेदार के ट्रैक्टर से विजयहाट गये थे. वहां से वापस महादेवपुर होकर लौट रहे थे कि चैनपुर पुल के समीप ट्रैक्टर का इंजन अचानक पुल में पलट गया. इस दुर्घटना में राहुल की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया.
इस बाबत रजौन थाना में मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके दोनों पुत्र धोरैया थाना क्षेत्र के जाखा से वापस पैदल घर लौट रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर को देखकर उसपर दोनों बैठ गये और चैनपुर पुल के समीप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
रजौन : राहुल की पत्नी ब्यूटी का सुहाग इस कदर एकाएक रूठ जायेगा यह किसे पता था. राहुल की दोनों छोटी-छोटी बच्चियों के सिर से पिता का साया भी उठ गया. सुबह के समय राहुल अपनी दोनों बच्चियों व अपनी पत्नी से जल्द वापस लौटने की बात कहकर घर से निकला था.
लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. रजौन प्रखंड के पड़घड़ी गांव में ही जब राहुल व उसके पिता लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने बीएड कॉलेज खोलने के लिए भाग दौड़ शुरू की तो गांव वालों को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि यहां बीएड कॉलेज की स्थापना भी हो सकेगी. लेकिन पिता को हर कदम पर साथ देकर राहुल ने मुकाम तक पहुंचाने के पहले ही दुनियां छोड़ गया. मृतक की पत्नी अपने दो मासूम बच्चियां सात वर्षीय गायत्री व तीन वर्षीय सावित्री को देख फफक-फफक कर रो पड़ती थी. इस घटना में जख्मी उसके भाई बेसुध होकर अपने भाई के लिए आंसू बहा रहे थे. उधर पिता सहित परिवार वाले भी इस घटना से बेसुध पड़े थे.
शंभुगंज : शंभुगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर लालमणीचक गांव के समीप गुरुवार को ट्रैक्टर दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार अमरपुर से मूर्ति विसर्जन के लिए ट्रैक्टर से सुल्तानगंज जा रहा था. जहां दूसरे गाड़ी से ओभर टेक करने के चक्कर में ड्राइवर द्वारा संतुलन खो जाने से ट्रैक्टर पलट गया. जिसमें ट्रैक्टर पर सवार सत्यनारायण मंडल एवं टुनटुन चौहान बुरी तरह घायल हो गये. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज में भर्ती कराया गया. घायल का इलाज डा. अजय शर्मा द्वारा किया गया. अधिक घायल रहने के कारण सत्यनारायण मंडल को भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement