-मतदाता जागरूकता को लेकर रन फोर वोट कार्यक्रम का आयोजन
बांकाः एक वोट की ताकत को समझो. एक वोट आपका हक है. आपकी आवाज है. वोट देना न भूलें. लोकतंत्र वोट से बनती है. आपका सहयोग जरूरी है क्योंकि आप है देश के भाग्य विधाता. उक्त बातें शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित स्वीप के कार्यक्रम में उपस्थित एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों से डीएम ने कही. उन्होंने कहा कि एक वोट की बहुत ताकत होती है. क्योंकि इससे ही देश का उज्ज्वल भविष्य गड़ा जाता है. इस मौके पर आयोजित स्वीप कार्यक्रम में डीडीसी प्रदीप कुमार, सीएस डॉ कृष्णदेव प्रसाद सिंह, डीपीएम प्रणव कुमार, सोमेश झा सहित अन्य उपस्थित थे.
डीएम व एसपी ने दी कई जानकारी
जिलाधिकारी साकेत कुमार व एसपी पुष्कर आनंद ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि आज मतदाता जागरूकता को लेकर सुबह सात बजे समाहरणालय परिसर से रन फोर वोट का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें बांका के प्रबुद्ध नागरिक, जागरूक मतदाता व अधिकारी वर्ग हिस्सा लेंगे. इसमें डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
इसके अलावे उन्होंने कहा कि रन फॉर वोट के अलावे वाक फॉर वोट के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. साथ ही जिले के सार्वजनिक स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगी. ऑटो व बसों में मतदाता जागरूकता को लेकर ऑडियो-वीडियो सीडी दिखाई और सुनाई जायेगी. टीम गठित कर प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. वहीं एसपी ने बताया कि चुनाव में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की जायेगी. वहीं जिले भर में 14 जगहों पर नाका का ऑपरेशन चल रहा है. इस बार जिला प्रशासन ने संकल्प लिया है कि हर हाल में मतदाताओं को उनके वोट का महत्व समझा कर वोट का प्रतिशत बढ़ाया जायेगा. स्कूल और कॉलेजों में भी जागरूकता कैंप आयोजित होंगे. स्वीप के तहत संकल्प पत्र में बच्चे अपने अभिभावक से वोट के महत्व की अपील करेंगे.