21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बबीता हत्याकांड के अनुसंधान में जुटी कटाेरिया पुलिस

परिजनों ने दर्ज करायी थी अपहरण की रिपोर्ट हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती कटोरिया : कटोरिया के सिहुलिया में मौत के घाट उतार दी गयी युवती बबीता कुमारी के हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है. यह हत्याकांड मर्डर ही है या […]

परिजनों ने दर्ज करायी थी अपहरण की रिपोर्ट

हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
कटोरिया : कटोरिया के सिहुलिया में मौत के घाट उतार दी गयी युवती बबीता कुमारी के हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है. यह हत्याकांड मर्डर ही है या फिर ऑनर किलिंग इसका खुलासा करने में भी पुलिस गंभीरतापूर्वक जुट गयी है. चूंकि दबी जुबान से ही सही इस रहस्यमय हत्याकांड से संबंधित चर्चाओं का बाजार गर्म है.
पुलिस भी सभी बिंदुओं पर पर पड़ताल कर रही है. सिहुलिया सहित आसपास के गांवों में यह चर्चा है कि 30 अप्रैल को बबीता कुमारी के अलावा अन्य कुछ लोगों की हत्या की साजिश रची गयी थी. लेकिन हत्यारों को सिर्फ बबीता की ही जान लेने में सफलता मिली. गत 30 अप्रैल की शाम बबीता के भाई राजेश यादव की बारात असनघट्टा गांव गयी थी. क्षेत्र में चर्चा है कि राजेश के दो अन्य बड़े भाई बारात में असनघट्टा गये ही नहीं. जबकि पुलिस को दिये फर्द बयान में मृतका के बड़े भाई मंटु यादव उर्फ मदन यादव ने बताया है कि
घर के सभी लोग बारात में गये थे. घर में सिर्फ महिलाएं ही थी. तभी गांव के ही सुनील यादव सहित अन्य लोग घर में घुसे और जबरन घसीटते हुए बबीता लेकर भाग गये. सुबह बबीता के घर के ही पीछे पलाश वन से उसकी लाश बरामद की गयी. हत्या गले में रस्सी से फंदा डाल करके की गयी है. ज्ञात हो कि गत 30 मार्च को सुनील यादव गोतिया के ही चचेरी बहन बबीता कुमारी को लेकर भाग गया था. परिजनों ने थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के तीसरे दिन कटोरिया बाजार के देवघर रोड बस स्टैंड के निकट से बबीता को पुलिस ने बरामद किया था. कोर्ट में धारा 164 के बयान में उसने जबरन भगा ले जाने की बात कही थी. इधर उक्त घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच समझौता की बात भी अंदर ही अंदर चल रही थी. तभी 30 अप्रैल को बबीता की निमर्मतापूर्वक हत्या की घटना ने सबों को झकझोर कर रख दिया है. मृतका बबीता के भाई का कहना है कि विपक्षी लोग केस उठाने के लिए तरह-तरह की धमकी दे रहे थे. केश नहीं उठाने के कारण ही बबीता को अगवा कर मार डाला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें