बांकाः कोसी स्नातक क्षेत्र का चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है. जिला प्रशासन ने भी अपने कमर को कस लिया है. गुरुवार को डीसीएलआर ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में चुनाव को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव में शामिल पी वन, पी टू सहित अन्य पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया.
वहीं श्री कुमार ने बताया कि इस बार कोसी स्नातक के चुनाव में मतदाता नोटा का प्रयोग करेंगे. प्रशिक्षण दे रहे संतोष कुमार रजक ने बताया कि सभी पदाधिकारी को इस चुनाव को सही तरीके से संपन्न कराने लिए प्रशिक्षण दिया गया.इस मौके पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं उपस्थित सेक्टर कर्मी भी उपस्थित थे.