अतिक्रमण व अवैध पार्किंग है जाम का मुख्य कारण
Advertisement
जाम से नहीं मिली िनजात
अतिक्रमण व अवैध पार्किंग है जाम का मुख्य कारण कटोरिया : कटोरिया बाजार में प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या का निदान नहीं होने से आमजन त्रस्त हैं. भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में जाम में फंसे लोगों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है. कटोरिया चौक सहित देवघर रोड, सूईया रोड व बांका रोड […]
कटोरिया : कटोरिया बाजार में प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या का निदान नहीं होने से आमजन त्रस्त हैं. भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में जाम में फंसे लोगों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है. कटोरिया चौक सहित देवघर रोड, सूईया रोड व बांका रोड में हाट के दिनों के अलावा अन्य दिनों में भी लंबी जाम लगती रहती है. बुधवार व शनिवार को हाट वाले दिन तो सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक हर आधे घंटे पर जाम की स्थिति बन जाती है.
आवागमन को बहाल रखने में स्थानीय पुलिस पदाधिकारी व जवानों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कटोरिया बाजार में जाम लगने की समस्या का मुख्य कारण अतिक्रमण एवं अवैध पार्किंग ही है. कटोरिया-देवघर, कटोरिया-सूईया, कटोरिया-बांका व कटोरिया-बलियामहरा रोड में जगह-जगह अतिक्रमण की स्थिति गंभीर है. यहां सड़क किनारे एवं पक्की नाला पर सब्जी, फल, बक्सा, कुर्सी, चूड़ी, श्रृंगार, नास्ता, चाय आदि की दुकानें सजती है. इन दुकानों के ग्राहक सड़क पर खड़े होकर खरीदारी करने को मजबूर रहते हैं. इस विषम परिस्थिति में हमेशा यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बाजार के सभी बैंकों के निकट बाइक की अवैध पार्किंग एवं बस स्टैंडों के निकट ऑटो व अन्य छोटी गाड़ियों की अवैध पार्किंग से यातायात व्यवस्था की हालत अस्त-व्यस्त बनी रहती है. मालूम हो कि कटोरिया बाजार में पिछले दो सालों से अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान नहीं चलायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement