चांदन : चांदन थाना अंतर्गत तुर्की मोड़-भैरोगंज मार्ग पर सलेबोना मोड़ के निकट बुधवार की सुबह बाइक दुर्घटना में आनंदपुर ओपी में पदस्थापित अवर निरीक्षक बुरी तरह से जख्मी हो गये. जख्मी अवर निरीक्षक मुरलीधर साह को ग्रामीणों के सहयोग से चांदन पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंदपुर ओपी के अवर निरीक्षक मुरलीधर साह बाइक द्वारा चांदन आ रहे थे.
सलेबोना मोड़ पर सामने से आ रही बाइक को देख उन्होंने जैसे ही ब्रेक लगायी, वे असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये. उन्हें सड़क पर गिरे देख पीछे से आ रहे बाइक सवार शंकर यादव ग्राम फतेहपुर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गये. बाद में जख्मी शंकर यादव ने ही अपनी बाइक पर जख्मी अवर निरीक्षक को बैठा कर चांदन पीएचसी में भर्ती कराया.