कटोरिया : प्रखंड के दामोदरा पंचायत के बहदिया गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 76 की झोपड़ी को भी तेज आंधी व बारिश ने ध्वस्त कर दिया. शनिवार की देर शाम आयी आंधी ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के शिक्षण स्थल के आखिरी सहारे को भी गिरा दिया. ज्ञात हो कि बहदिया आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण हेतु राशि निकासी के बावजूद अब तक भवन निर्माण का कार्य आरंभ नहीं हुआ है. सेविका अमीना खातून ने बताया कि इस संबंध में कई बार बीडीओ व सीडीपीओ को आवेदन भी दिया गया है.
इधर बहदिया गांव के शमशेर खान उर्फ टुनटुन ने बताया कि करीब चार साल पहले ही आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु पंचायत सचिव द्वारा तीन लाख रूपये की निकासी की गयी है. उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत बीडीओ से इस संबंध में विस्तृत जानकारी भी मांगी है.