Advertisement
पायलट ने बीडीओ व थानाध्यक्ष को दिये आवश्यक निर्देश
बौंसी. बौंसी के गुरूधाम आश्रम में महामहिम के आने की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. इसको लेकर जिला प्रशासनिक के अधिकारियों का यहां आना तेज हो गया है. शुक्रवार को वायुसेना के दो हेलिकाप्टर यहां उतर कर पूर्वाभ्यास किया और हेलीपैड का मुआयना किया. पहला हेलीकाप्टर 11 बजकर 34 मीनट पर उतरा गया और […]
बौंसी. बौंसी के गुरूधाम आश्रम में महामहिम के आने की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. इसको लेकर जिला प्रशासनिक के अधिकारियों का यहां आना तेज हो गया है. शुक्रवार को वायुसेना के दो हेलिकाप्टर यहां उतर कर पूर्वाभ्यास किया और हेलीपैड का मुआयना किया.
पहला हेलीकाप्टर 11 बजकर 34 मीनट पर उतरा गया और करीब छह मिनट तक रूककर पुन: उड़ान भर दी. इस दौरान हेलिकाप्टर से कोई भी कर्मी बाहर नहीं उतरे. जबकि दूसरी ओर से दस मिनट के बाद एक बड़ा हेलीकाप्टर उतरा गया. जिससे पायलट एएस राजपूत एवं सहायक पायलट अर्जुन सिंह हेलिकाप्टर से बाहर निकले और उन्हें पायलट नेहा सिंह ने रिसिव किया. हेलीपैड का मुआयना करने के बाद एएस राजपूत ने बीडीओ और थानाध्यक्ष के साथ नियंत्रण कक्ष में पहुंचकर कई निर्देश दिये. इस अवसर पर डीडीसी प्रदीप कुमार, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार, इस्पेक्टर नर्मदेश्वर सिंह चौहान, थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
योगनगरी गुरुधाम को दिया जा रहा आकर्षक रूप
बौंसी. योगनगरी गुरुधाम में आगामी तीन अप्रैल को राष्ट्रपति आगमन को लेकर आश्रम को आकर्षक रूप से सजाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसको लेकर शुक्रवार को डीडीसी प्रदीप कुमार, एसडीओ पूनम कुमारी, एसडीपीओ शशि शंकर कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने गुरुधाम आश्रम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान स्थानीय बीडीओ व सीओ के साथ एक बैठक की व तैयारियों में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा गया कि एक अप्रैल से तीन अप्रैल तक बीएसएनएल की मोबाईल व ब्राडबैंड सेवा किसी भी स्थिति में बाधित न हो. जबकि प्रवेश द्वार के पास बने नियंत्रण कक्ष में वायरलेस सेट, टेलिफोन एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था रहेगी. नियंत्रण कक्ष मे वीडीओग्राफरों की भी नियुक्ति की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग भी है अलर्ट
बौसी. राष्ट्रपति आगमन पर हर विभाग अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग भी बेहतर तैयारी के साथ कार्य कर रहा है. इसके लिए दो अप्रैल को आईजीएएमस पटना से आईसीइयू एंबुलेंस गुरुधाम पहुंचेगा. जिसमें कार्डियोलाजिस्ट, आइसीयू, टेक्नीशियन, वेंटिलेटर, कार्डिएक मानीटर, डीफीब्रीलेटर, जम्बो आक्सिजन सिलेंडर, एवीजी एनालाईजर एवं विषेषज्ञ चिकित्सक दल साथ ही पारामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे. दुसरी तरफ स्थानीय रेफरल अस्पताल में हाईटेक व्यवस्था की गयी है. जिसमें एक वीवीआईपी वातानुकूलित वार्ड बनाया गया है. जिसमें डा. प्रषुन विभाकर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उनके साथ ए ग्रेड दो नर्स और एक ड्रेसर राधेश्याम साह को रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement