मोटर यान निरीक्षक ने बुधवार को कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में वहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान कागजातों की कमी व ओवरलोडिंग के आरोप में तीन वाहनों को जब्त किया गया.
Advertisement
तीन वाहन किये जब्त कार्रवाई. ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान
मोटर यान निरीक्षक ने बुधवार को कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में वहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान कागजातों की कमी व ओवरलोडिंग के आरोप में तीन वाहनों को जब्त किया गया. कटोरिया : जिले के मोटर यान निरीक्षक केके त्रिपाठी ने बुधवार को कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में ओवरलोडिंग के खिलाफ जांच अभियान […]
कटोरिया : जिले के मोटर यान निरीक्षक केके त्रिपाठी ने बुधवार को कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में ओवरलोडिंग के खिलाफ जांच अभियान चलाया. इस क्रम में कागजातों की कमी एवं ओवरलोडिंग के आरोप में तीन वाहनों को जब्त किया गया. कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर जमुआ मोड़ के निकट पकड़ाये गये एक ट्रक में फिटनेस का सर्टिफिकेट नहीं रहने के कारण पांच हजार रूपये जुर्माना वसूला गया. जबकि छर्री लोड दस चक्का ट्रक को 21 हजार 600 रूपये का चालान काटा गया.
वहीं एक प्लाईउड लोड 407 पिकअप मिनी ट्रक के चालक द्वारा मौके पर कागजात नहीं प्रस्तुत किये जाने के कारण उसे थाना के सुपुर्द कर दिया गया. जांच अभियान कटोरिया-देवघर, कटोरिया-बांका, कटोरिया-सिमुलतला एवं कटोरिया-बेलहर मार्ग पर सुबह से लेकर दोपहर तक चलाया गया. इस अभियान से वाहन चालकों व मालिकों में हड़कंप मचा रहा.
जांच के दौरान अधिकांश ट्रक चालकों ने जहां-तहां गाड़ियां खड़ी कर दी थी. एमवीआइ केके त्रिपाठी ने कहा कि सभी वाहन मालिक अपने वाहनों का परिचालन सभी आवश्यक कागजातों व अंडर लोडिंग के साथ करें. आने वाले दिनों में जांच अभियान को और तेज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement