कटोरिया : नक्सल विरोधी अभियान के तहत बांका जिला पुलिस को फिर एक कामयाबी मिली है. आनंदपुर ओपी क्षेत्र के एक कांड में फरार नक्सली योगेंद्र मरांडी ग्राम श्रीनगर थाना बेलहर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर योगेंद्र मरांडी की गिरफ्तारी उसके घर से ही पुलिस ने की है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरार नक्सली योगेंद्र मरांडी के विरुद्ध आनंदपुर ओपी में गत 8 जनवरी को कांड संख्या 3/2017 के तहत मामला दर्ज है. गिरफ्तार नक्सली को पूछताछ के बाद बांका जेल भेज दिया गया है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय कर रहे थे. इसमें आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, चांदन एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर व बेलहर सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर सहित काफी संख्या में अर्द्धसैनिक बल शामिल थे.