17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में करेंसी की किल्लत

नोटबंदी . नोटों की िनकासी पर रोक हटने से उत्पन्न हुई समस्या नोटों की किल्लत से जिलेवासियों की होली का रंग इस बार फीका हो सकता है. नोटबंदी के कारण एटीएम में तो पैसों की कमी है ही साथ ही बैंकों में भी रुपये कमी है. बांका : हिंदुओं के बड़े पर्व त्योहारों में शामिल […]

नोटबंदी . नोटों की िनकासी पर रोक हटने से उत्पन्न हुई समस्या

नोटों की किल्लत से जिलेवासियों की होली का रंग इस बार फीका हो सकता है. नोटबंदी के कारण एटीएम में तो पैसों की कमी है ही साथ ही बैंकों में भी रुपये कमी है.
बांका : हिंदुओं के बड़े पर्व त्योहारों में शामिल होली के त्योहार में मात्र तीन दिन शेष बचे है. ऐसे में बैंकों के पैसे समाप्त हो जाये, तो कैसे मनेगी लोगों की होली. शहर स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा करेंसी चेस्ट शाखा है. जहां से आरबीआई के द्वारा आये रुपये को जिले भर के सभी 106 बैंक शाखाओं में वितरण किये जाते है. साथ ही एटीएम में भी रुपया दिया जाता है. लेकिन करेंसी चेस्ट शाखा ही नोटों की किल्लत से जूझ रहा हो तो कैसे मनेगी जिलेवासियों की होली. अगर एसबीआई से नोट नहीं पहॅुचे तो जिलेवासियों की होली फीकी हो सकती है.
नोटों की निकासी पर रोक हटने से हुई किल्लत
आरबीआई द्वारा खाताधारियों के खाते से नोटों की निकासी पर पूर्व में रोक लगाया गया था. जिससे नोटों की किल्लत नहीं थी. जिलेवासियों के पास कमोवेश नोट उपलब्ध थे. लेकिन जैसे ही आरबीआई ने खाताधारियों के खाते से कैस निकासी पर से रोक हटाया वैसे ही इतनी तेज रफ्तार से लोगों ने पैसे की निकासी बैंकों से की कि जिले भर की सभी बैंक शाखाओं में लगभग नोट समाप्त हो गया. जिस अनुपात में बैंकों से नोट निकले उससे बेहद कम अनुपात में ही नोट जमा हुए. जिससे यहां नोटों की किल्लत व्याप्त हुई है.
नोटों की किल्लत से फीकी हो सकती है होली. नोटों की किल्लत से जिलेवासियों की होली की मिठासइस बार फीकी होने की पूरी संभावना है. आरबीआई से यदि गुरूवार की रात तक पैसा नहीं पहॅुचे तो यहां के सभी बैंक शुक्रवार को खाताधारियों के सामने अपना हाथ खड़ा कर देगा. जिससे निश्चित रूप से होली का मजा कीरकीरा हो जायेगा. रंगो का त्योहार होली के पहले लोग इसकी तैयारी के लिए खरीदारी करने को बाजार में कूद पड़ते है. लेकिन खरीदारी करने के बजाय वो सुबह, दोपहर, शाम व रात एटीएम के सामने लाईन लगाकर पैसे निकासी की जुगत में लगे रहते है. जिससे होली के पूर्व ही बाजारों की रौनक गायब हो गयी है. पैसे के आभाव में लोग विभिन्न बैंकों व एटीएम का चक्कर लगाते फिर रहें है. लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लग रहीं है.
चार दिनों तक रहेगा बैंक बंद . कल से चार दिनों तक बैंक में अवकाश रहेगा. इसको लेकर शुक्रवार को मात्र एक दिन ही बैंक का कारोबार होगा. लेकिन बैंक में पैसे की कमी के कारण आज ग्राहकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहेगा. होली जैसे महत्वपूर्ण पर्व में भी बैंक की खास्ता हालत को लेकर ग्राहकों के बीच मायूसी का माहौल देखा जा रहा है. इसको लेकर शहरवासियों का कहना है कि बैंक में पैसे की किल्लत का असर बाजार पर भी पड़ेगा. लोगों को पर्व की खरीदारी से लेकर अन्य समस्या का सामना करना पड़ता सकता है.
कहते हैं शाखा प्रबंधक
नोटों की कfल्लत को समाप्त करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है. आरबीआई से नोट आने की सूचना है. नोट पहॅुचते ही सभी बैंक शाखाओं व एटीएम में पर्याप्त मात्रा में नोट उपलब्ध करा दिया जायेगा. जिससे खाताधारी अपने मनोनुकूल पैसे की निकासी कर खुशीपूर्वक होली पर्व संपन्न कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें