खुशखबरी. सुइया यूको बैंक में सात करोड़ की हुई है अवैध निकासी
Advertisement
ग्राहकों को वापस मिली राशि
खुशखबरी. सुइया यूको बैंक में सात करोड़ की हुई है अवैध निकासी सूइया बाजार स्थित यूको बैंक ब्रांच के पीड़ित ग्राहकों के एकाउंट में गबन की हुई राशि के वापसी का सिलसिला शुरू हो चुका है. प्रथम चरण में एक लाख रुपये तक की अवैध निकासी किये गये एकाउंट वाले ग्राहकों के एकाउंट में राशि […]
सूइया बाजार स्थित यूको बैंक ब्रांच के पीड़ित ग्राहकों के एकाउंट में गबन की हुई राशि के वापसी का सिलसिला शुरू हो चुका है. प्रथम चरण में एक लाख रुपये तक की अवैध निकासी किये गये एकाउंट वाले ग्राहकों के एकाउंट में राशि लौटायी जा रही है.
कटोरिया : सूइया बाजार स्थित यूको बैंक ब्रांच के पीड़ित ग्राहकों के एकाउंट में गबन की राशि के वापसी को लेकर बैंक पासबुक की मूलप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति व आवेदन जमा लिये जा रहे हैं. सूईया यूको बैंक ब्रांच मैनेजर बिपीन कुमार ने बताया कि एक लाख रुपये तक निकासी वाले ग्राहकों की संख्या 42 है. इनके एकाउंट से कुल 30 लाख 30 हजार 961 रुपये की अवैध निकासी हुई है. मंगलवर को जिन ग्राहकों के एकाउंट में रुपये वापसी का कार्य शुरू हुआ. प्रथम चरण में एक लाख रुपये तक की अवैध निकासी किये गये एकाउंट
वाले ग्राहकों के एकाउंट में राशि लौटायी जा रही है. उसमें अनिल गुप्ता ग्राम सूईया एक लाख रुपये, कामेश्वर यादव ग्राम बाराटांड़ 70 हजार रुपये, शंकर यादव ग्राम गड़ुआ 90 हजार रुपये व परमा देवी ग्राम भुसी 50 हजार रुपये शामिल हैं. ज्ञात हो कि सूईया यूको बैंक में कार्यरत बैंक पदाधिकारियों व कर्मियों की मिलीभगत से ही सैकड़ों ग्राहकों के एकाउंट से करीब सात करोड़ रुपये की फर्जी निकासी हुई है. इस गबन का खुलासा अक्तूबर 2016 में होने के बाद ग्राहकों द्वारा हंगामा व प्रदर्शन किया गया. इसके बाद संलिप्त अधिकारियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड के मुख्य आरोपी सह क्लर्क सुमन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया है. इधर राशि की वापसी में देरी होने पर ग्राहकों द्वारा चरणबद्ध तरीके से पुतला दहन, अनशन व सड़क जाम कर आंदोलन किया गया. वरीय अधिकारियों द्वारा दिये आश्वासन के बाद ग्राहकों के एकाउंट में गबन की राशि के लौटने का काम शुरू हो गया है. इससे पीड़ित बैंक ग्राहकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement