कटोरिया : कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित खुशी रेस्टोरेंट परिसर में रविवार की शाम चौधरी परिवार सेवा ट्रस्ट की एक विशेषज्ञ बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रखंड अध्यक्ष अतुलेश भगत उर्फ मुन्ना भगत एवं संचालन उपाध्यक्ष दीपक चौधरी ने की. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि आगामी 15 मार्च को टाउन हॉल बांका परिसर में चौधरी परिवार सेवा ट्रस्ट द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. उक्त कार्यक्रम में झंडोत्तोलन,
दीप प्रज्वलन, स्वागत गान, वक्ताओं की वाणी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व होली मिलन समारोह का आयोजन होगा. इस मौके पर ट्रस्ट के सचिव अरविंद चौधरी, कोषाध्यक्ष महेश चौधरी, संरक्षक प्रमोद चौधरी, मनोज चौधरी, अशोक चौधरी, विनोद चौधरी, बबलू चौधरी, नरेश चौधरी, रामानंद चौधरी, देवकुमार चौधरी, पंकज चौधरी, निवारण चौधरी आदि मौजद थे.