Advertisement
तीन को कार्यालय में तालाबंदी
विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 27 व 28 फरवरी को समाहरणालय के समक्ष शिक्षक संघ भूख हड़ताल करेंगे, और तीन मार्च को डीइओ व डीपीओ बांका कार्यालय में तालाबंदी करेंगे. बांका : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को अभ्यास मध्य विद्यालय प्रांगण में जिला सचिव अवध किशोर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. […]
विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 27 व 28 फरवरी को समाहरणालय के समक्ष शिक्षक संघ भूख हड़ताल करेंगे, और तीन मार्च को डीइओ व डीपीओ बांका कार्यालय में तालाबंदी करेंगे.
बांका : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को अभ्यास मध्य विद्यालय प्रांगण में जिला सचिव अवध किशोर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में आगामी 27 एवं 28 फरवरी को संघ की ओर विभिन्न मांगों के एवज में समाहरणालय के समक्ष दी जा रही दो दिवसीय भूख व हड़ताल पर चर्चा की गयी. जिसमें जिले के शिक्षक अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव घनश्याम प्रसाद यादव ने कहा कि वेतनमान की प्रोनत्ति, एसीपी का लाभ सहित अन्य मांगों पर सरकार व जिला प्रशासन की अनदेखी रवैये के कारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अब बर्दास्त नहीं करेगी. कई एक बार इसके लिए जिला प्रशासन व सरकार से अपील की गयी. बावजूद इसके अबतक कोई सुनवाई नहीं की गयी. लेकिन अब संघ ने निर्णय लिया है कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन करेगी.
और 3 मार्च को डीईओ एवं डीपीओ बांका कार्यालय में तालाबंदी करेगी. वहीं बिहार राज्य प्राथमिक संघ के उपाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद यादव ने 19 फरवरी की राज्य स्तरीय बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन आदि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लागू करने के लए संघ रणभेरी बजा दी है. साथ ही 3 मार्च को विधान सभा पटना के समक्ष विशाल राज्य स्तरीय धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा इसके लिए संघ की ओर से सभी तैयारी कर ली गयी है.
इसके लिए शत प्रतिशत सभी अंचल सचिवों ने प्रधान सचिव को अपनी भागीदारी सुनिश्चित की बात कही. मौके शिक्षक अधिकारी सुरेंद्र नारायण सिंह, संजय कुमार, विनय कुमार पांडे, यशवंत प्रसाद राय, अमरेंद्र नारायण सिंह, पांडव यादव, रघुनंदन सिंह, अरूण सिंह, जय जयराम सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement