21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करमटांड़ में अर्द्धसैनिक बलों की हुई तैनाती

पलायन कर चुके व्यवसायी आज से लौटेंगे गांव कटोरिया/बेलहर : एसपी राजीव रंजन की पहल पर रविवार को नक्सल प्रभावित करमटांड़ गांव में पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती हो गयी. बेलहर थाना के सअनि गौतम बुद्ध को इस पुलिस पिकेट का इंचार्ज बनाया गया है. रविवार को एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय एवं […]

पलायन कर चुके व्यवसायी आज से लौटेंगे गांव

कटोरिया/बेलहर : एसपी राजीव रंजन की पहल पर रविवार को नक्सल प्रभावित करमटांड़ गांव में पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती हो गयी. बेलहर थाना के सअनि गौतम बुद्ध को इस पुलिस पिकेट का इंचार्ज बनाया गया है. रविवार को एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय एवं बेलहर थानाध्यक्ष महबूब आलम खां दल-बल के साथ करमटांड़ पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. साथ ही तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवानों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. इससे पहले एएसपी अभियान के नेतृत्व में क्षेत्र में सर्च अभियान भी चलाया गया. इधर करमटांड़ गांव में बीएमपी व कमांडो जवानों की तैनाती की खबर से करमटांड़ सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. गांव के दहशतजदा ग्रामीणों एवं पलायन कर चुके व्यवसायियों ने एसपी को धन्यवाद भी दिया.
इसमें भूषण वर्णवाल, श्यामसुंदर वर्णवाल, वीरेंद्र वर्णवाल, प्रकाश कुमार मोदी, लक्ष्मण सिंह, राहुल वर्णवाल, राजू कुमार पंडित, डा प्रकाश कुमार, परमेश्वर पंडित, टेको पंडित, कारू यादव, मोती यादव आदि शामिल हैं. ज्ञात हो कि गत रविवार 29 जनवरी को करमटांड़ गांव से एसटीएफ कैंप को हटा लिया गया था. इसके बाद से ही दहशतजता व्यवसायियों व ग्रामीणों ने नक्सली हमला की आशंका को लेकर गांव से परिवार व बच्चों के साथ पलायन करना शुरू कर दिया था. अब तक करीब ढाई दर्जन परिवारों का पलायन हो चुका था. इसको लेकर करमटांड़ सहित बाराडीह, फूलहरा, महुआटांड़, ताराकुरा, खागा, चतराहन, मुड़फोड़वा, बेला, बगरो आदि गांवों के लोगों की नींद उड़ गयी थी. सभी नक्सली घटनाओं की आशंका को लेकर सशंकित रह रहे थे. गत शुक्रवार को सूइया थाना में एसपी राजीव रंजन ने करमटांड़ गांव के लोगों के साथ बैठक भी की थी. जिसमें उन्होंने अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का भरोसा दिया था. पुलिस बलों की तैनाती की सूचना मिलते ही पलायन कर चुके लोगों का गांव लौटने का सिलसिला सोमवार से शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें