11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारियों का वेतन कटा

बांका : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उद्यान एवं गव्य विभाग के कार्यक्रमों में धीमी प्रगति के लिये सहायक निदेशक, उद्यान एवं गव्य विभाग के पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी गयी. बांका जिले में 5 हे0 में आम का नया बाग लगाना था जिसके विरू़द्घ […]

बांका : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उद्यान एवं गव्य विभाग के कार्यक्रमों में धीमी प्रगति के लिये सहायक निदेशक, उद्यान एवं गव्य विभाग के पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी गयी. बांका जिले में 5 हे0 में आम का नया बाग लगाना था जिसके विरू़द्घ अभी तक उद्यान विभाग द्वारा मात्र 2 हे0 में ही बाग लगाया गया है. 20 हे0 में पपीता की खेती करनी थी परन्तु उपलब्धि शून्य है. इसी प्रकार गव्य विकास में समग्र गव्य विकास योजना के तहत 2, 5, 10 एवं 20 गायों की डेयरी स्थापना पर 2.5 लाख रूपये तक का अनुदान देना है. राशि गव्य विकास कार्यालय में उपलब्ध है परन्तु अभी तक 181 लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 2 व्यक्तियों को ही अनुदान उपलब्ध कराया गया है.

जिला पदाधिकारी ने उद्यान एवं गव्य विभाग के कार्यक्रमों में प्रगति लाने का निर्देश दिया. भूमि संरक्षण के तहत निर्माण किये जा रहे तालाबों एवं पक्का चेक डैम जिसमें विभागीय अभिकर्त्ता होते है उन्हें शीघ्र पुरा करने का निर्देश दिया गया. लधु सिंचाई विभाग के द्वारा आहर पईन एवं राजकीय नलकूपों से सिंचाई की नाम मात्र सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसके लिये कार्यापालक अभियंता लधु सिंचाई से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निदेश दिया गया. बैठक में अनुपस्थित सिंचाई विभाग बौंसी, बिज्जीखोरबा एवं विद्युत के कार्यपालक अभियंता को एक दिन का वेतन काटने का निदेश दिया गया. अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र बांका की बैठक में अनुपस्थित रहे. उनसे भी स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निदेश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें