Advertisement
लावारिस अवस्था में पुलिस को मिली युवक की लाश
रजौन : थाना क्षेत्र के मालती नहर स्थित सड़क मार्ग से शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने करीब 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह नामक एक युवक का शव बरामद किया है. घटना स्थल से लवारिस अवस्था में एक पीकअप वाहन भी मिला है. मृतक इसी थाना क्षेत्र के संझा ग्राम निवासी राघव सिंह का पुत्र बताया जाता […]
रजौन : थाना क्षेत्र के मालती नहर स्थित सड़क मार्ग से शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने करीब 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह नामक एक युवक का शव बरामद किया है. घटना स्थल से लवारिस अवस्था में एक पीकअप वाहन भी मिला है. मृतक इसी थाना क्षेत्र के संझा ग्राम निवासी राघव सिंह का पुत्र बताया जाता है. साथ ही घटना स्थल से पुलिस द्वारा जब्त किया गया वाहन भी उसी की बतायी जा रही है. पुलिस ने बताया कि राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस जब वहां पहुंची तो नहर के समीप एक पीकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त पड़ी थी और बगल में एक युवक का लाश भी था. घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष आशीष कुमार, अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है और वाहन को थाना लाया गया है. शव पहले अज्ञात था लेकिन देर शाम तक शव की शिनाख्त कर ली गयी. वाहन में कही खरोच तक नहीं आयी है सिर्फ वाहन नहर में जा घुसी थी.
लेकिन मृतक के शरीर में जख्म के कई निशान है. पुलिस भी मान रही है कि घटना को सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक के मोबाईल पर किसी ने फोनकर गाड़ी भाड़े लेकर आने को कहा था और वह बगैर घरवालों को कुछ बताये निकल पड़ा. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement