17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीनों मुख्य मार्गों में संचालित होगी मानव शृंखला

धोरैया : खंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में सोमवार को मानव शृंखला के सफल संचालन के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक सीओ विरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधियों सहित अंचल व प्रखंड के कर्मियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. बैठक में आगामी 21 जनवरी को होने वाले […]

धोरैया : खंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में सोमवार को मानव शृंखला के सफल संचालन के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक सीओ विरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधियों सहित अंचल व प्रखंड के कर्मियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. बैठक में आगामी 21 जनवरी को होने वाले मानव शृंखला को लेकर रुट चार्ट तैयार किया गया. बताया गया कि धोरैया-नवादा, धोरैया-पुनसिया तथा धोरैया-पंजवारा इन तीनों मार्गों में मानव शृंखला आयोजित की जायेगी. सीओ ने बताया कि धोरैया-पंजवारा मार्ग में गचिया बसबिट‍्टा, चलना, अहिरो, भेलाय, रणगांव व पैर,

धोरैया -पुनसिया मार्ग में घसिया, जयपुर, चंदाडीह, खड़ौंधा जोठा व सैनचक तथा धोरैया-नवादा मार्ग में सिज्झत बलियास, मकैता बबुरा, काठबनगांव बीरबलपुर, महिला बिशनपुर व ताहिरपुर गौरा पंचायत के लोग मानव शृंखला में शामिल होंगे. मौके पर बैठक में बीपीआरओ बालमुकुंद गौतम, सीडीपीओ रेणु मिश्रा, बीसीओ सुनील मंडल, मुखिया मो. इकबाल, मनोज यादव, शिवनारायण कापरी, सुशीला देवी, जुबैदा खातून, पंसस गौतम सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शहादत हुसैन, बीससूत्री अध्यक्ष ग्यास खां, पूर्व मुखिया अमरेंद्र सिंह, उमेशचंद्र रजक, गोपाल दास थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें