दुखद. नाव हादसे के बाद मेले पर ग्रहण
Advertisement
नौका विहार व मौत के कुएं पर प्रतिबंध
दुखद. नाव हादसे के बाद मेले पर ग्रहण जिला प्रशासन द्वारा पापहरणी सरोवर में वोटिंग पर रोक लगाने के साथ-साथ मेले में चल रहे मौत के कुएं को भी बंद करा दिया गया है. यह निर्णय पटना में गंगा नदी में हुए हादसे के बाद लिया गया है. बौंसी : मंदार महोत्सव के मेले को […]
जिला प्रशासन द्वारा पापहरणी सरोवर में वोटिंग पर रोक लगाने के साथ-साथ मेले में चल रहे मौत के कुएं को भी बंद करा दिया गया है. यह निर्णय पटना में गंगा नदी में हुए हादसे के बाद लिया गया है.
बौंसी : मंदार महोत्सव के मेले को पटना की घटना के बाद ग्रहण लग गया है. जिला प्रशासन द्वारा पापहरणी सरोवर के वोटिंग पर रोक लगाने के साथ-साथ मेले में चल रहे मौत के कुएं को भी बंद करा दिया गया है.
जानकारी हो कि पटना में गंगा किनारे पतंगबाजी प्रतियोगिता के बाद घर लौट रहे करीब तीन दर्जन लोगों की मौत गंगा में डूबने से हो गयी है. इसके बाद बांका जिला प्रशासन ने मेला की भीड़ को देखते हुए पापहरणी सरोवर में चल रहे पर्यटन विभाग के वोटों को फिलहाल बंद करा दिया है. जबकि मेले के आकर्षण मौत के कुंए को भी अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गयी है. जानकारी हो की करीब दो वर्ष पूर्व थिएटर में हुए भगदड़ के बाद जिला प्रशासन द्वारा थिएटर पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
जिसके बाद धीरे-धीरे मेले का आकर्षण ही समाप्त होता जा रहा है. अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले सालों में भी बिहार के इस मेले में कोई भी मनोरंजन करने वाले यहां अपना खेल तमाशा दिखाने नहीं आयेंगे. इस संबंध में कुछ भी कहने से पदाधिकारी कतरा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन के मौखिक आदेश के बाद मौत के कुएं के संचालन पर रोक लगा दी गयी है. बताया गया है कि अत्यधिक भीड़ की वजह से यह निर्णय लेना पड़ा है. जबकि नौका विहार पर प्रतिबंध यह कह कर लगाया गया है कि संवेदक के पास लाइफ जैकेट नहीं है.
कहते हैं एसपी
पटना के नाव दुर्घटना के बाद प्रशासन द्वारा किसी अनहोनी को देखते हुए तत्काल नौका विहार और मौत के कुआं सहित खतरनाक खेलों आदि पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है.
राजीव रंजन, एसपी, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement