बांका : आगामी 19 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चेतना यात्रा को लेकर बांका पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से हर पहलुओं पर व्यापक तैयारियां चल रही है. इसी सिलसिले में मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम लकड़ीकोला गांव पहुंची. बताया जा रहा है कि विभिन्न योजनाओं के क्रियाकलापों एवं विकासात्मक कार्यों की समीक्षा हेतु मुख्यमंत्री का दौरा उक्त गांव में हो सकता है और जहां उक्त गांव को कुछ नयी सौगातें भी दी जा सकती है.
इसी सिलसिले में मंगलवार को जिलाधिकारी निलेश देवरे, एसपी राजीव रंजन, डीडीसी प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने पंचायत में चल रही योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही संबंधित विभागों के क्रियाकलापों का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री की सफल योजना हर घर नल का जल जो पीएचइडी विभाग द्वारा किया जा रहा है का अवलोकन किया और शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य योजना की जानकारी लेने के लिए लकड़ीकोला स्थित पीएचसी को शीघ्र रंग रोगन एवं दुरूस्त करने का निर्देश जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को दिया.
गांव में चल रही मलवरी रेशम कार्यालय का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी विफर पड़े और परियोजना पदाधिकारी संतोष कुमार पर प्रपत्र क गठित करने निर्देश दिये. उक्त गांव में अवस्थित स्वतंत्रता सैनानी श्री गोप के प्रतिमा का रंग रोगन एवं नेम प्लेट लगाने की बात कही. भूमि संरक्षण विभाग द्वारा बनाये गये तालाब का निरीक्षण करते हुए उक्त तालाब की घेराबंदी करने को कहा गया. प्रोन्नत मध्य विद्यालय लकड़ीकोला का निरीक्षण के क्रम में कुछ ग्रामीणों ने विद्यालय द्वारा पोशाक, राशि आदि वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को डांट भी लगाई और डीईओ को अन्य पहलुओं पर नजर रखने की बात कही. जिलाधिकारी उक्त गांव के ग्रामीणों से भी मिले जिसमें सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए उक्त गांव में शौचालय बनबानने बात कही. आइटीआई कॉलेज के लिए आवंटित 25 एकड़ भूमि का भी जायजा लिया. महेशाडीह गांव के महादलित टोला में बन रहे गोबर गैस कनेक्शन को दुरूस्त के लिए बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान एसडीपीओ शशि शंकर, बीडीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार, सीएस सुधीर महतो, कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो, भूमि संरक्षण के बीपी सिन्हा, एडीपीआरओ दिलीप सरकार, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.