मंदार महोत्सव . जिला पदाधिकारी ने मेला समिति की बैठक में लिया निर्णय
Advertisement
सुविधा व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मंदार महोत्सव . जिला पदाधिकारी ने मेला समिति की बैठक में लिया निर्णय जिला पदाधिकारी डाॅ निलेश देवरे की अध्यक्षता में आयोजित हुई मेला आयोजन समिति की फाइनल बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ सुविधाओं की भी पूरी व्यवस्था करने का फैसला लिया गया. इसके अलावा निर्णय […]
जिला पदाधिकारी डाॅ निलेश देवरे की अध्यक्षता में आयोजित हुई मेला आयोजन समिति की फाइनल बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ सुविधाओं की भी पूरी व्यवस्था करने का फैसला लिया गया. इसके अलावा निर्णय लिया गया कि मेले में थिएटर नहीं होंगे. लेकिन, स्वस्थ मनोरंजन वाले संसाधन उपलब्ध रहेंगे.
बौंसी : मंंदार महोत्सव सह बौंसी मेला का महोत्सव मंच व पंडाल इस बार काफी आकर्षक होगा. सोनपुर से आये पंडाल निर्माता अनुज कुमार ने बताया कि इस बार के मेला मंच और पंडाल में कहीं पर भी बांस का काम नहीं किया जायेगा. इतना ही नहीं पूरे पंडाल में कहीं पर भी पीलर नहीं लगाया जायेगा. जानकारी होगी इस बार 40 / 30 का स्टेज, 150/ 100 का पंडाल, दो वाच टावर जिसके माध्यम से पुलिसकर्मी पूरी मेला मैदान में निगरानी रखेंगे. इसके अलावा आकर्षक प्रवेश द्वार, एक वीवीआईपी तोरणद्वार, ग्रीन रूम, सेफ हाउस 20 /10 का एलइडी स्क्रीन जो महोत्सव मंच पर पीछे की ओर लगा रहेगा.
मंदार के समुद्र मंथन के दृश्य तोरण द्वार और मंच पर दिखाया जायेगा. विशेष तरह के बने हैंगर से इस बार कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे. आकर्षक पर बेहतरीन लाइट से उत्सव मंच जगमग रहेगा. पूरे पंडाल में कारपेट लगाने के अलावा पुलिस कंट्रोल रुम एवं पापहरिणी में दो कंट्रोल रूम और प्रयाप्त रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. महोत्सव के लिए इस बार विशेष रूप से लाइट और साउंड पटना से मंगाया जा रहा है. जबकि सरोवर और मंदिर के पूरे क्षेत्र में 8 अस्थाई सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. जिससे पूरे सरोवर और लक्ष्मी नारायण मंदिर की निगरानी की जायेगी. मेले में इस बार थिएटर नहीं होगा. मेले में थिएटर आने के सभी अटकलों पर शनिवार को विराम लग गया. जिला पदाधिकारी डाॅ निलेश देवरे की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित हुई मेला आयोजन समिति की फाइनल बैठक में स्पष्ट रुप से निर्णय लिया गया कि बौंसी मेले में थिएटर की अनुमति किसी भी हालत में नहीं दी जायेगी. बैठक में कहा गया कि इस बार बौंसी मेले में सिर्फ स्वस्थ मनोरंजन करने वाले संसाधन उपलब्ध होंगे. इनमें सर्कस, जादूघर, तारामाची, झूला, मिकी माउस आदि शामिल होंगे. बैठक में इस तरह के स्वास्थ्य मनोरंजन वाले स्टालों को अधिक से अधिक संख्या में मेला लाने की जरूरत पर बल देते हुए इस पर पहल तेज करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया. थिएटर की जगह मेले में सिर्फ स्वस्थ मनोरंजन हो और ऐसे ही मनोरंजन गृहों को मेला में आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. साथ ही मेले में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल की समुचित व्यवस्था, चिकित्सा, शौचालय एवं सफाई का पुख्ता इंतजाम रहेगा. मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती की जायेगी, जो दंडाधिकारी की उपस्थिति में मेले के विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे. पेयजल के लिए पीएचईडी विभाग को तीन टैंकर मेला परिसर में रखकर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. शौचालय एवं सफाई के भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे. मेले में अस्थाई तौर पर स्वास्थ्य शिविर रहेगा. विधि व्यवस्था संधारण के लिए मेला परिसर में एक कंट्रोल रूम होगा, जिसमें दंडाधिकारी एवं अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. उनकी ड्यूटी 24 घंटे रहेगी. मेला प्रवेश द्वार से लेकर संपूर्ण मेला परिसर में विधि व्यवस्था का संचालन सीसीटीवी कैमरे की नजर से किया जायेगा. अनुमंडल दंडाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि पापहरणी में स्थाई तौर पर 8 सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं. मेला परिसर में भी कंट्रोल रूम, मेला ग्राउंड, प्रवेश द्वार एवं कार्यक्रम स्थल में सीसीटीवी कैमरे रहेंगे. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा मिलेगी. हालांकि इस बार मंदार महोत्सव 3 दिन होने की वजह से स्थानीय निवासियों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि 21 दिनों तक चलने वाले मेले को जिला प्रशासन ने धीरे-धीरे अब 3 दिनों का कर दिया है. कहीं ऐसा ना हो आने वाले समय में मंदार महोत्सव ही समाप्त हो जाय.
जिला पदाधिकारी डाॅ निलेश देवरे की अध्यक्षता में आयोजित हुई मेला आयोजन समिति की फाइनल बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ सुविधाओं की भी पूरी व्यवस्था करने का फैसला लिया गया. इसके अलावा निर्णय लिया गया कि मेले में थिएटर नहीं होंगे. लेकिन, स्वस्थ मनोरंजन वाले संसाधन उपलब्ध रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement