Advertisement
बांका : दबंगों ने प्रेमी को पीट कर मार डाला!
दक्षिणी कोझी पंचायत के गोड़ा राता टोला की घटना बांका : थाना क्षेत्र के दक्षिणी कोझी पंचायत के गोड़ा राता टोला निवासी गोणू यादव के पुत्र जनार्दन यादव की पीट-पीट कर हत्या सिर्फ इस लिए कर दी गयी कि वह अपने पड़ोस में रहनेवाली एक युवती को दिल दे बैठा. पुलिस के अनुसार उक्त गांव […]
दक्षिणी कोझी पंचायत के गोड़ा
राता टोला की घटना
बांका : थाना क्षेत्र के दक्षिणी कोझी पंचायत के गोड़ा राता टोला निवासी गोणू यादव के पुत्र जनार्दन यादव की पीट-पीट कर हत्या सिर्फ इस लिए कर दी गयी कि वह अपने पड़ोस में रहनेवाली एक युवती को दिल दे बैठा. पुलिस के अनुसार उक्त गांव के प्रेमी जनार्दन यादव पड़ोस में रहने वाली संतोषी कुमारी (काल्पनिक नाम) से प्यार करता था. दो दिन पूर्व दोनों साथ जीने मरने की कसम खाते हुए घर से भागे. लेकिन ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी.
इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से मामले की पंचायती की गयी. पंचायती में प्रेमी पक्ष को 25 हजार व प्रेमिका पक्ष को 10 हजार जुर्माना सुनाया गया. जब तक प्रेमी जुर्माना देता तब तक वह पंच के पास ही रहा. इसी बीच गांव में रात को एक पार्टी आयोजित की गयी. इसके बाद उक्त युवक की हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद शव को गायब कर दिया गया है. हालांकि इस संबंध में प्रेमी के परिजनों की तरफ से अब तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गयी है. ऐसे में यह भी आशंका जतायी जा रही है कि विरोधियों ने कहीं किसी को फंसाने के लिए ऐसी अफवाह तो नहीं उड़ायी.
मुखिया ने कहा
न ही पंचायत हुई और न ही हत्या
पंचायत के मुखिया अजय कुमार यादव का कहना है कि गांव में किसी प्रकार की कोई पंचायती नहीं हुई है. मुखिया ने हत्या की घटना से भी इनकार किया है.
गांव में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने की सूचना मिली है. पुलिस शव की तलाश कर रही है. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उसकी मौत जहर खाने से हुई है तो कुछ का कहना है कि उसकी हत्या पीट-पीट कर कर दी गयी है.
एसएन सिंह, थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement