25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु ने दिया शांति व प्रेम का संदेश

खुशी . प्रभु यीशु के जन्मदिन पर संत जोसेफ स्कूल के चर्च में विशेष प्रार्थना सभा प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर मध्य रात्रि में केक काट कर खुशी मनायी व जंगल बेल की धुन पर बधाई दी. बांका : प्रभु यीशु की जन्म दिवस के अवसर पर शहर स्थित संत जोसेफ स्कूल के चर्च में […]

खुशी . प्रभु यीशु के जन्मदिन पर संत जोसेफ स्कूल के चर्च में विशेष प्रार्थना सभा

प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर मध्य रात्रि में केक काट कर खुशी मनायी व जंगल बेल की धुन पर बधाई दी.
बांका : प्रभु यीशु की जन्म दिवस के अवसर पर शहर स्थित संत जोसेफ स्कूल के चर्च में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. मध्य रात्रि में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को लेकर ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा केक काटा गया. बाद में जंगल बेल की धुन पर लोगों ने खुशियां मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दी.मौके पर स्कूल के प्राचार्य फादर ब्राविन्थ शरीफ ने प्रभु यीशू के संदेश को सुनाया. उन्होंने कहा कि प्रभु का जन्म मनुष्यों के पापों को हरने के लिए हुआ था. प्रभु यीशू ने मानव धर्म, शांति,
प्रेम व आपसी भाई चारा का जो संदेश दिया है. उसे मौजूद लोगों से जनजन तक पहुंचाने की बात कहीं. इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य सिस्टर पावना, सोनियां, रोजजॉन, नामियां, सरिता सहित ईसाई समुदाय के लोग मौजूद थे. उधर प्रभु यीशु के जन्म दिन को लेकर पूरे विद्यालय एवं चर्च को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. पूरे परिसर को रंगीन झालर व बल्ब से रोशन किया गया था.
बौंसी प्रतिनिधि के अनुसार, ईसा मसीह के जन्मोत्सव को लेकर ईसाई मिशनरियों को सजाया गया है. रंगीन बल्बों और झालरों से प्रखंड क्षेत्र के हरिमोहरा मिशन, कानिकेत मिशन, डुमरिया मिशन सहित अन्य गिरीजाघरों और मिशनों को सजाया गया. देर रात यीशू का जन्म हुआ. जिसके बाद कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मनियारपुर स्थित सेंट जोसेफ कानिकेत मिशन में फादर जेम्स के नेतृत्व में प्रार्थना सथा को आयोजन किया गया. मिशन के आस-पास के बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया. मिशन परिसर में बने गिरीजाघर में क्रिसमस ट्री को सजाया गया था. मिशन में उत्सवी माहौल था. सबसे ज्यादा परिसर में रह रहे बच्चे व छात्राएं खुश थी. वहीं हरिमोहरा मिशन के परिसर में गिरिजाघर में फादर पॉल के नेतृत्व में यीशू के जन्म के बाद प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. आकर्षक ढंग से सजाये गये गिरिजाघर में आस पास के ईसाई समुदाय के लोगों ने नाच गान के साथ प्रभु यीशू का जन्मोत्सव को मनाया. आज मिशन में आयोजित प्रार्थना सभा में आस पास के ईलाकों से भारी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग भाग लेंगे. हरिमोहरा मिशन में सिस्टर पुष्पा सहित अन्य उपस्थित थे.
चर्च को आकर्षक तरीके से सजाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें