17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी कर चूसा गरीबों का खून: सांसद

बांका परिसदन में सांसद ने की प्रेस वार्ता बांका : गरीबों ने कहा एक हजार, दो हजार रुपया निकालना है. मां मर गयी है. कफन लाना है. जलाने की सामग्री लेनी है, तो सरकार ने कहा दस दिन रूक जाओ. किसी ने कहा बाप को हार्ट अटैक आ गया है तो सरकार ने कहा 50 […]

बांका परिसदन में सांसद ने की प्रेस वार्ता

बांका : गरीबों ने कहा एक हजार, दो हजार रुपया निकालना है. मां मर गयी है. कफन लाना है. जलाने की सामग्री लेनी है, तो सरकार ने कहा दस दिन रूक जाओ. किसी ने कहा बाप को हार्ट अटैक आ गया है तो सरकार ने कहा 50 दिन रूक जाओ. मां ने कहा बच्चों को दूध पिलाना है दूध खरीदना है तो इस पर सरकार ने कहा 50 दिन रूक जाओ उक्त बातें सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने बुधवार को बांका परिषदन में नोट बंदी के 43वें दिन प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी कर गरीबों का खून चूस लिया है.
इस मामले में विपक्ष ने कहा कि नोटबंदी पर बहस करें और वोट कराये. लेकिन सरकार ने कहा कि बहस भी नहीं करेंगे और वोट भी नहीं होगा. बाद में विपक्ष के 17 दल मिलकर महामहिम राष्ट्रपति से मिले और संसद परिसर स्थित महात्मा गांधी के मूर्ति के सामने तीन बार धरना दिया. जब इतने बड़े मुल्क में प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का निर्णय लिया तो फिर संसद से वो क्यूं भाग गये. इस मुल्क का प्रधानमंत्री वचन भंगी है. स्वीस बैंक का स्वीच ऑफ कर दिया है.
वहां से पैसा ही नहीं निकल रहा. कहा 100 दिन में पैसा निकालेंगे. इसी बीच स्वीच ऑफ हो गया. इसका गुनेहगार कौन है. वहीं सांसद ने आगे कहा कि आपने उद्योगपतियों को साथ दिया. उद्योगपति के कालेधन को सफेद किया. जिसका खामियाजा 2019 में होने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा. महागठबंधन की सरकार ने बिहार में बीजेपी की खटिया खड़ी कर दी है. नोटबंदी को जनअभियान बनाने के लिए संसद से सड़क तक की लड़ाई तेज करने के लिए 28 दिसंबर को संपूर्ण बिहार एवं झारखंड के जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना सिर्फ नोटबंदी को लेकर होगा. गांव के गरीब, मजदूर, किसान जो संपूर्ण देश में काम कर रहे थे वो पलायन करने को मजबूर है. उद्योग बंद होने से वो घर लौट रहे हैं. जब कालाधन समाप्त करना था तो फिर दो हजार का बड़ा नोट क्यों निकाले इसका जबाव दें. जो व्यक्ति दो हजार के गुलाबी नोट लेकर बाजार कुछ सामान की खरीदारी को जाता है तो दुकानदार कहते हैं सामान ऐसे ही ले जायें. दो हजार रुपये का खुल्ला नहीं है. वहीं सांसद ने नये साल में बांका जिले को विकास का एक बड़ा तोहफा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि 22 पुल का निर्माण कराया जायेगा. जिसकी लागत कम से कम 4 करोड़ व अधिक से अधिक 35 करोड़ की होगी. जनवरी से फरवरी तक 53 नई सड़कों का शिलान्यास किया जायेगा.
इस मौके पर जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता, मो. हासिम, रामानंद यादव, महेश साह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें