चांदन(बांका) : चांदन थाना क्षेत्र के बिरनियां पंचायत अंतर्गत खिरहरतरी गांव में सोमवार को वृद्ध की सिर पर गैता से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान पंचम दास (65) ग्राम खिरहरतरी के रूप में हुई है. पंचम दास को निजी जमीन पर मनरेगा के तहत बननेवाले पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का विरोध करना महंगा पड़ गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार व सअनि फिरोज खान सदल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. एसडीपीओ पीयूष कांत भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से गहन-पूछताछ की.
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र नारायण दास के बयान पर उपमुखिया रिंकु राय सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के एक नामजद अभियुक्त जुगल दास उर्फ भुटका दास ग्राम खिरहरतरी को गिरफ्तार कर लिया है.
उपमुखिया से हुई थी कहासुनी, दी थी धमकी
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मनरेगा योजना के तहत गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण होना था. पंचम दास ने अपने जमीन से होकर सड़क निर्माण का विरोध किया था. इस बात को लेकर करीब तीन माह पूर्व ही बिरनियां पंचायत के उपमुखिया रिंकु राय व पंचम दास के बीच कहासुनी भी हुई थी. उपमुखिया ने दबंगई दिखाते हुए धमकी दिया था कि हर-हाल में सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा.
हस्ताक्षर से इनकार करने पर मिली मौत
सोमवार की सुबह उपमुखिया ने पंचम दास के घर के सामने ही अपनी बाइक खड़ी कर ग्रामीणों को जुटाया और एक कागजात पर पंचम दास से हस्ताक्षर करने को कहा. पंचम दास के द्वारा हस्ताक्षर करने से इनकार करने पर आवेश में आये उपमुखिया ने ग्रामीणों को उसे मारने के लिए उकसाया. उपमुखिया के उकसाने के बाद बगल में खड़े कुलदीप दास ने गैता से पंचम दास के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद से उपमुखिया समेत अन्य अभियुक्त फरार हैं. पुलिस ने पंचम दास के ससुर सह नामजद अभियुक्त जुगल दास उर्फ भुटका दास को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया है.