कटोरिया के करझौंसा चौक की घटना
Advertisement
बिजली एसडीओ व जेई के साथ की मारपीट
कटोरिया के करझौंसा चौक की घटना कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के करझौंसा चौक पर मंगलवार को अवैध रूप से बिजली चोरी करने के खिलाफ अभियान चला कर लौट रहे विद्युत विभाग की टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. इस घटना में बिजली एसडीओ अखिलेश कुमार, जेई ऋषिकेश गुप्ता व अन्य कर्मियों के साथ […]
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के करझौंसा चौक पर मंगलवार को अवैध रूप से बिजली चोरी करने के खिलाफ अभियान चला कर लौट रहे विद्युत विभाग की टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. इस घटना में बिजली एसडीओ अखिलेश कुमार, जेई ऋषिकेश गुप्ता व अन्य कर्मियों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट व धक्का-मुक्की की गयी. इस दौरान जब्ती सूची व बिजली की चोरी करनेवाले आरोपियों के नाम की सूची फाड़ने के साथ-साथ एसडीओ की स्कॉर्पियो की गाड़ी को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटना की सूचना के बाद कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह व सअनि सुरेश पंडित दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लेकर थाना लाया. इसमें प्रयाग यादव व गोवर्द्धन यादव शामिल हैं. घटना के संबंध में कटोरिया पावर सब-स्टेशन के कनीय अभियंता ऋषिकेश गुप्ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बिजली चोरी के आरोप
बिजली एसडीओ व…
में दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जबकि अधिकारियों के साथ मारपीट करने के मामले में सात नामजद व बीस-पच्चीस अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. बिजली चोरी के आरोप में मुकेश यादव, सिंटु कुमार साह, महेश्वरी ठाकुर, बंगाली यादव, पीयूष कुमार, रवींद्र यादव, कैलाश यादव, चुटर यादव, सुनील यादव व शंभु यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उक्त अभियुक्तों पर बिजली चोरी के एवज में जुर्माना भी किया गया है. वहीं अधिकारियों के साथ मारपीट करने के मामले में त्रिभुवन यादव, मुकेश यादव, संजय कुमार, रवींद्र यादव, शंभु यादव व चुटर यादव को नामजद एवं 20-25 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.
क्या है मामला
कनीय अभियंता ऋषिकेश गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब चार बजे विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अखिलेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम करझौंसा चौक पहुंची. इसमें उनके साथ विद्युत कर्मी विनोद यादव, गोपाल यादव, छेदी दास व विजय यादव भी शामिल थे. वहां इलाके में अवैध रूप से टोंका लगाकर बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया. इसमें दस लोगों के घरों व प्रतिष्ठानों में रंगे हाथ अवैध ढंग से बिजली चोरी करते हुए पाया गया. वहां से लौटने के दौरान ही करझौंसा चौक पर उग्र ग्रामीणों ने घेर कर जब्ती-सूची व आरोपियों के नामों की सूची छीन कर फाड़ते हुए हमला बोल दिया.
बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर लौट रही थी टीम
एसडीओ की स्कॉर्पियो गाड़ी को भी किया क्षतिग्रस्त
बिजली चोरी में दस व मारपीट में सात पर प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement