एएसपी अभियान व सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
Advertisement
अपहरणकांड मामले में फरार अभियुक्त के घर की कुर्की जब्ती
एएसपी अभियान व सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई मामले में आठ लोगों को बनाया गया है नामजद अभियुक्त धोरैया : थाना क्षेत्र के अहिरो पंचायत के सिंगारपुर गांव में युवती अपहरण कांड के फरार नामजद अभियुक्त के घर कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. एएसपी अभियान के देखरेख […]
मामले में आठ लोगों को बनाया गया है नामजद अभियुक्त
धोरैया : थाना क्षेत्र के अहिरो पंचायत के सिंगारपुर गांव में युवती अपहरण कांड के फरार नामजद अभियुक्त के घर कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. एएसपी अभियान के देखरेख तथा बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर एनएस चौहान के नेतृत्व में बांका जिले के सात थाना की पुलिस ने शनिवार को आरोपी फजल महमुद के घर कुर्की जब्ती की. इस दौरान आरोपी के घर का सामान कुर्सी, टेबुल, कपड़ा आदि को पुलिस जब्त कर साथ ले गयी.
इस मामले में सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि सिंगारपुर निवासी कयूम अंसारी ने 20 फरवरी 16 को बाराहाट थाना में अपनी पुत्री के अपहरण किये जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. इस मामले में आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें पूर्व में एक की गिरफ्तारी तथा छह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. एक आरोपी फजल महमुद फरार चल रहा था. इंस्पेक्टर ने बताया कि कुर्की के दौरान दुरभाष पर सूचना मिली की आरोपी फजल ने गांधी मैदान पटना थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement