अनियमितता. इंदिरा आवास की बीडीओ ने की जांच
Advertisement
लाभुकों से अवैध उगाही
अनियमितता. इंदिरा आवास की बीडीओ ने की जांच लाभुकों से पूछताछ करते बीडीओ व बुढ़वाबथान में अधूरा इंदिरा आवास. कटोरिया बीडीओ प्रेमप्रकाश ने गुरुवार को मोथाबाड़ी पंचायत के आदिवासी बहुल गांव बुढ़वाबथान पहुंच कर इंदिरा आवास योजना की जांच की. इस दौरान अधिकांश इंदिरा आवास का निर्माण अधूरा मिला. लाभुकों से पूछताछ में अवैध वसूली […]
लाभुकों से पूछताछ करते बीडीओ व बुढ़वाबथान में अधूरा इंदिरा आवास.
कटोरिया बीडीओ प्रेमप्रकाश ने गुरुवार को मोथाबाड़ी पंचायत के आदिवासी बहुल गांव बुढ़वाबथान पहुंच कर इंदिरा आवास योजना की जांच की. इस दौरान अधिकांश इंदिरा आवास का निर्माण अधूरा मिला. लाभुकों से पूछताछ में अवैध वसूली की बात सामने आयी.
कटोरिया : इंदिरा आवास योजना में कहीं आवास सहायक, तो कहीं विकास मित्र द्वारा गरीब, नि:सहाय व अशिक्षित लाभुकों से अवैध वसूली करने का मामला लगातार उजागर होता जा रहा है. कटोरिया बीडीओ प्रेमप्रकाश ने गुरुवार को इंदिरा आवास पर्यवेक्षक तुलसी रंजन के साथ मोथाबाड़ी पंचायत के आदिवासी बाहुल गांव बुढ़वाबथान पहुंच कर योजना की जांच की. इस दौरान अधिकांश इंदिरा आवास का निर्माण कार्य अपूर्ण ही पाया गया. इंदिरा आवास में ढलाई की जगह पुआल का छप्पर बनाया गया है.
लाभुकों का दर्ज किया बयान: लाभुकों से पूछताछ के क्रम में विकास मित्र सुनील कुमार दास द्वारा आदिवासी लाभुकों से वसूली किये जाने का मामला उजागर हुआ. बीडीओ ने पीडि़त लाभुकों का लिखित बयान भी दर्ज किया.
बयान की रिकॉर्डिंग भी की. लाभुक कमली देवी ने बताया कि उससे विकास मित्र सुनील कुमार दास ने पंद्रह सौ रुपये लिये हैं. जबकि मंजू देवी पति लालमोहन हेंब्रम से पांच हजार रुपये, मुन्नी मुर्मू पति वीरेंद्र टुडु से पंद्रह हजार रुपये, सुनिता देवी पति चुड़का मुर्मू से दस हजार रुपये, सुकर मुर्मू पति धुमा मुर्मू से दस हजार रुपये, धुमा मुर्मू पति टेपरा मुर्मू से पांच हजार रुपये व फुदन हेंब्रम पति जलफा हेंब्रम से दस हजार रुपये की अवैध वसूली की गयी है.
आवास सहायक पर हुई है कार्रवाई: इंदिरा आवास लाभुक से अवैध वसूली करने के आरोप में कटोरिया प्रखंड के आवास सहायक इंदुभूषण मंडल पर कार्रवाई भी हो चुकी है. महादलित लाभुक की शिकायत पर डीएम डा निलेश देवरे ने आरोपी आवास सहायक को बर्खाश्त कर दिया है.
विकास मित्र के पास बैंक पासबुक
मोथाबाड़ी पंचायत के इंदिरा आवास सहायक रवींद्र कुमार रविशंकर लंबे दिनों से अनुपस्थित थे. जिसका भरपूर फायदा विकास मित्र सुनील कुमार दास ने उठाया. अधिकांश इंदिरा आवास लाभुकों का बैंक पासबुक विकास मित्र अपने पास ही रख लेता था. अवैध वसूली के कारण इंदिरा आवास योजना पूर्ण नहीं हो पाया है.
मांगा जायेगा स्पष्टीकरण
बीडीओ प्रेमप्रकाश ने बताया कि मोथाबाड़ी पंचायत के विकास मित्र सुनील कुमार दास से पहले स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी. जवाब संतोषजनक नहीं रहने पर बर्खास्तगी हेतु वरीय अधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेजी जायेगी. उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास लाभुकों से अवैध वसूली किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement