चीत्कार . परिजनों पर टूटा गम का पहाड़, पूरा गांव मर्माहत
Advertisement
मुखिया की हत्या से पसरा सन्नाटा
चीत्कार . परिजनों पर टूटा गम का पहाड़, पूरा गांव मर्माहत गांव में उमड़ी भीड़. बैखोफ अपराधियों द्वारा कामतपुर के मुखिया की सोमवार देर रात हत्या कर देने से इलाके में खौफ है. मामले को ले मुखिया के भाई सुधीर मंडल ने घोषपुर गांव के परशुराम यादव, अनिल यादव, विकास यादव व कुन्था गांव के […]
गांव में उमड़ी भीड़.
बैखोफ अपराधियों द्वारा कामतपुर के मुखिया की सोमवार देर रात हत्या कर देने से इलाके में खौफ है. मामले को ले मुखिया के भाई सुधीर मंडल ने घोषपुर गांव के परशुराम यादव, अनिल यादव, विकास यादव व कुन्था गांव के पंकज यादव, नीरज यादव व राकेश यादव को नामजद कराते हुए शंभुगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
शंभुगंज : शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के कामतपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र मंडल पंचायत में ही नहीं बल्कि प्रखंड स्तर पर वे सबसे लोकप्रिय मुखिया थे. उदारवादी व मृदुभाषी होने के कारण कारण वे लगातार दो पंचवर्षीय कामतपुर पंचायत के मुखिया पद पर निर्वाचित हुए थे. पहली बार 2011 में वे पंचायत के मुखिया बने व जनता के बीच अपनी लोकप्रियता के बल पर पुन: 2016 में दूसरी बार पंचायत के मुखिया चुने गये. इसके पूर्व 2006 में वे इस पंचायत के ही पंचायत समिति सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे.
इसके पूर्व 2001 में इनकी पत्नी विशाखा देवी भी इस पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पद पर चुनी गयी थी. पंचायत की जनता से वह बराबर मिला करते थे व उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए हर संभव समाधान करते थे. जिस कारण वह आमजनों के नजीर बने हुए थे. सोमवार की रात उनकी हत्या की खबर सुनकर कामतपुर पंचायत सहित पूरे प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है. पूरे पंचायत में सन्नाटा पसरा हुआ है. मंगलवार को दिन भर उनके पैतृक गांव कामतपुर में कई जनप्रतिनिधयों का जमावड़ा लगा रहा. सभी लोगों ने हत्या की घोर निंदा की है. साथ ही पुलिस को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.
शहीद उपेंद्र अमर रहे के नारों से गूंजा कामतपुर
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के कामतपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र मंडल की सोमवार की रात्रि अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या किये जाने के बाद से पूरा कामतपुर मर्माहत है. गांव में शोक की लहर है. मृतक मुखिया को देखने पूरे पंचायत के लोगों की भीड़ उनके आवास पर लगी रही. मृतक मुखिया उपेंद्र मंडल तीन भाईयो में सबसे बड़ा था. इनके दो छोटे भाई सुधीर मंडल व मुनेन्द्र मंडल किसान हैं. कामतपुर के ग्रामीणों का कहना था कि उपेंद्र मंडल की मौत से हम ग्रामीणों ने एक सच्चा मार्गदर्शक खो गया है. मौके पर पंचायतवासियों ने उनके आवास पर शहीद उपेंद्र अमर रहे, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद की नाराबाजी की.
नहीं थम रहे हैं आंसू
शंभुगंज : शंभुगंज थाना क्षेत्र के कामतपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र मंडल की बैखोफ अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या किये जाने के बाद पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. मुखिया की पत्नी विशाखा देवी रो-रो कर बार-बार बेहोश हो जा रही है. वही उनके पुत्र गौतम कुमार, मतीश कुमार, पुत्री रीना देवी व प्रतिमा देवी का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. परिजनों के अलावा गांव में उनके समर्थकों के भी आंसू थम नहीं रहे थे. जो भी लोग परिजनों के आंसू पोछने आते थे स्वयं भी अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे.
गांव की महिला सुनीता देवी, मीणा देवी, राधिया देवी, सुगनी देवी आदि भी रो-रोकर बार-बार यह कह रही थी कि गांव ने अपना लाल खो दिया है. अब गरीबों की सुनने वाला कोई नही रहा है. कैसे गांव के लोगों का काम होगा. भगवान ऐसे हत्यारे को जल्द उठा लें व उनका रोने वाला कोई नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement