-सभी सेंटरों पर कैमरे की रहेगी पर्याप्त व्यवस्था
बांकाः जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कई परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इस पर 15 फरवरी 2014 से परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए विधि व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए. इस कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर विडियोग्राफी की जायेगी. इसके लिए पूरी तैयारी कर लें. उक्त बातें मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित विधि व्यवस्था की बैठक में डीएम साकेत कुमार ने पदाधिकारियों से कही. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन हर जगह सतर्क रहें. प्रखंड स्तर के सर्टिफिकेट केस, नीलामी पत्र वाद, भूमि विवाद, जन शिकायत आदि से संबंधित लंबित कार्यो का त्वरित निष्पादन करें.
इस कार्य में लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई की जायेगी. अंचल अधिकारी एवं प्रखंड पुलिस पदाधिकारी सामंजस्य बनाकर अधूरे कार्य को पूरा करें. आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस अधीक्षक सभी पुलिस पदाधिकारी एवं सभी सीओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश डीएम ने दिये. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के सभी पंचायत स्तर तक के चिन्हित नक्सल क्षेत्रों पर जिला प्रशासन के द्वारा विशेष निगाह रखी जायेगी.
इस मौके पर एसपी पुष्कर आनंद, एसडीपीओ शशि शंकर एसडीएम शिव कुमार पंडित, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता डीपी शाही मौजूद थे.