सदर अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत का मामला
Advertisement
विभाग ने की बड़ी कार्रवाई अस्पताल प्रभारी को हटाया
सदर अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत का मामला ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक सहित दो एएनएम पर गिरी गाज बाराहाट : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में फैली अव्यवस्था पर पहली बार विभाग ने कड़ी कार्रवाई कर सभी कर्मियों को कड़ा संदेश दिया है. इसको लेकर सिविल सर्जन ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर वरीय पदाधिकारियों […]
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक सहित दो एएनएम पर गिरी गाज
बाराहाट : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में फैली अव्यवस्था पर पहली बार विभाग ने कड़ी कार्रवाई कर सभी कर्मियों को कड़ा संदेश दिया है. इसको लेकर सिविल सर्जन ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर वरीय पदाधिकारियों का आदेश नहीं मानने, कर्तव्यहीनता एवं प्रशासनिक लापरवाही के आरोप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा पी झा को प्रभारी पद से मुक्त कर दिया है. इसके अलावा बाराहाट अस्पताल कार्यरत स्थायी एएनएम संजु कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है
तथा अनुबंध की एक एएनएम सुधा कुमारी का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल में ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक निलांबर नीलय का अगले दो साल के लिए किसी भी तरह की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गयी है.
सीएस के आदेश के अनुसार बिहार कोषागार संहिता 2011 के नियम 84 क के आलोक में पदमुक्त अस्पताल प्रभारी पी के झा द्वारा किसी भी तरह के निकासी व व्ययसन पर भी रोक लगा दी गयी है. सीएस ने अपने आदेश में बाराहाट अस्पताल में नये प्रभारी के रूप में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबलपुर के प्रभारी वरीय चिकित्सक उदय शंकर झा को नियुक्त किया है. अब चिकित्सक यू एस झा ही बाराहाट अस्पताल से संचालित नारायणपुर, सबलपुर एवं पंजवारा आदि अस्पताल के निकासी व व्ययसन का कार्य भी करेंगे.
क्या है मामला
बीते 31 अक्तूबर को पथरा गांव की पूनम देवी को उसके परिजनों द्वारा प्रसव के लिये भर्ती किया गया था. जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया. बाद में काफी रक्त स्राव के बाद उसे रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. बाद में उसके नवजात की भी मौत हो गयी थी. जिसमें मरीज के परिजनों ने चिकित्सकों एवं एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाया था और अपने मृत बच्चे की मांग करते हुए अस्पताल में मृतका के शव के साथ हंगामा किया था. जिसके बाद मीडिया में खबर आने के बाद सीएस ने मामले की जांच की. जांच के बाद गुरुवार को कार्रवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement