बांका : शहर के शिवाजी चौक स्थित एक मोटर साइकिल गैरेज में आग लग जाने से लाखों की संपति जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार शिवाजी चौक स्थित राजन ऑटो सेंटर में शनिवार की रात गैरेज में आग लग जाने से गैरेज में बाइक ठीक कराने आये वाहन मालिकों की दो-तीन बाइक सहित अन्य समान जलकर पुरी तरह खाक हो गया़
इस संबंध में गैरेज के मालिक ने बताया कि शनिवार की देर शाम काम समाप्त करने के बाद दुकान में ताला लगाकर घर चला गया था़ रविवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा दुकान में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद जब गैरेज पहुंचा तो देखा कि गैरेज में रखे बाइक व अन्य समान जलकर राख हो गया है़ इस संबंध में गैरेज मालिक ने अज्ञात लोगों के विरूद्व थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.