ड्राइवर पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप
Advertisement
ऑटो पलटने से एक की मौत
ड्राइवर पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप बेलहर : थाना क्षेत्र के सौताडीह गांव के एक ड्राइवर मदन मोहन सिंह की मौत नहर में ऑटो गिर जाने से हो गयी. उसकी पत्नी ने बताया कि बुधवार की शाम वे घर पर ही थे. उसी समय गांव के ही ऑटो ड्राइवर राहुल पांडेय अपनी ऑटो […]
बेलहर : थाना क्षेत्र के सौताडीह गांव के एक ड्राइवर मदन मोहन सिंह की मौत नहर में ऑटो गिर जाने से हो गयी. उसकी पत्नी ने बताया कि बुधवार की शाम वे घर पर ही थे. उसी समय गांव के ही ऑटो ड्राइवर राहुल पांडेय अपनी ऑटो लेकर आया और उन्हें अपने साथ लेकर चला गया, देर रात राहुल जख्मी अवस्था में मेरे पति को घर पर छोड़ गया.
पूछने पर बताया कि कुशहा गांव से वापस घर लौटने के क्रम में कदवारा गांल के दक्षिण नहर पुल के पास ऑटो पलटने से नहर में गिर गयी, जिससे वह जख्मी हो गया है. जख्मी अवस्था में अपने परिजनों के साथ पति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. उसने बताया कि ऑटो ड्राइवर राहुल के तेज रफ्तार व लापरवाही से ऑटो चलाने के कारण ही हादसा हुअा.
वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. ऑटो ड्राइवर राहुल गांव से फरार है. मदन मोहन सिंह पेशे से ड्राइवर था, जो गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
शव के पास विलाप करते परिजन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement