पंजवारा : थाना क्षेत्र के लौढिया मोड़ के समीप बुधवार को मोटर साइकिल और ऑटो के सीधी टक्कर में एक महिला समेत दो पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार बाराहाट की तरफ से आ रहा था. जबकी ऑटो सवारी को लेकर पंजवारा से बाराहाट की ओर जा रही थी. इसी दौरान लौढिया मोड़ के समीप तीखा मोड़ होने के करण मोटरसाइकिल सवार सीधी ऑटो से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
वहीं ऑटो पर सवार दो यात्री भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल मोटर साइकिल चालक मो मुन्ना झारखंड गोड्डा जिला का रहने वाला बताया जा रहा है. जबकि ऑटो पर सवार घायल यात्री में बांका ककवारा निवासी अजय कुमार एवं जगतपुर निवासी अरुणा देवी शामिल है. इस घटना के बाद कुछ समय के लिए लौढिया मोड़ पर अफरा तफरी के माहौल हो गया. इसी दौरान गुजर रहे महादेव इंक्लेव के जीएम रुद्र प्रताप सिंह ने अपने निजी वाहन से सभी घायलों को बांका सदर अस्पताल पहुंचाया. इसी सूचना मिलते ही पंजवारा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.