पहाड़पुर कांड का उद्भेदन पुलिस के लिए चुनौती
कटोरिया : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सड़क निर्माण एजेंसी के कैंप पर दहशत फैला कर लेवी मांगे जाने की घटना ने जहां एक ओर प्रशासन को खुली चुनौती दी है. वहीं दूसरी ओर पिछड़े इलाके में विकास की रफ्तार भी प्रभावित होगी. सूइया ओपी क्षेत्र के दक्षिणी कसवा वसीला पंचायत के पहाड़पुर गांव में नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों द्वारा की गयी बमबाजी की घटना से पहाड़पुर सहित भेलवा, पेशराहा, लीलावरण, धावा, छिंड़ा, झिलुआ आदि गांवों के लोग भी दहशत में हैं. वैसे पहाड़पुर गांव के अगल-बगल में अन्य एजेंसियों द्वारा भी सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. लेकिन लाल सूर्यपाल सिंह कंस्ट्रक्शन को ही क्यों टारगेट किया गया.
यह भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. दहशतजदा मजदूरों व मुंशी की मानें, तो कैंप पर धावा बोलने वाले आपराधिक गिरोह आधुनिक हथियारों से लैश थे. जो कैंप के निकट पैदल ही पहुंचे और दहशत फैलाने के बाद वापस जंगल की ओर चले गये. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि पहाड़पुर कांड का उद्भेदन शीघ्र कर घटना को अंजाम देने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा.