कटोरिया : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में राशन-किरासन कूपन का वितरण शुरू कर दिया गया है. कूपन वितरण कार्यक्रम को लेकर पंचायत भवनों में सुबह से लेकर शाम तक मेले जैसा नजारा दिख रहा है. कटोरिया बाजार के थाना रोड स्थित ग्राम पंचायत भवन में भी बुधवार को किरासन का कूपन वितरित किया गया.
यहां करीब चार सौ लाभुकों के बीच किरासन कूपन बांटे गये. इस मौके पर पंचायत सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, इंदिरा आवास सहायक बबलू कुमार, शिक्षक संजीव कुमार, संदीप कुमार, अनिल कुमार राम, विकास मित्र सुनिता देवी एवं टोला सेवक प्रदीप कुमार चौधरी व विनेश कुमार चौधरी ने कूपन वितरण का कार्य किया. इसके बाद पुन: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन-कूपन का वितरण होगा. प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी कूपन वितरण का कार्य निर्धारित तिथि के अनुसार कराया जा रहा है.
लेकिन प्रखंड के सोलह पंचायतों के लिए सिर्फ चार पंचायत सचिव ही रहने के कारण इस कार्य में काफी परेशानी हो रही है. वहीं कूपन वितरण कार्यक्रम में पंचायत रोजगार सेवकों को भी लगाये जाने से मनरेगा का कार्य भी प्रभावित हो रहा है. ज्ञात हो कि प्रखंड के सोलह पंचायतों के लिए सिर्फ दस पंचायत रोजगार सेवक ही हैं. बीडीओ प्रेमप्रकाश ने बताया कि कूपन वितरण का कार्य शांतिपूर्वक व व्यवस्थित ढंग से चल रहा है.