21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस वाहन में तोड़फोड़, पथराव

बांका : हादसे में बालक की मौत के बाद हंगामा, ट्रक फूंका भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के मधाय गांव के पास बालू लदे ट्रक ने बच्चे को कुचला आक्राेशित लोगों ने ट्रक चालक व खलासी की जम कर की पिटाई रजौन : भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के मधाय गांव के […]

बांका : हादसे में बालक की मौत के बाद हंगामा, ट्रक फूंका

भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के मधाय गांव के पास बालू लदे ट्रक ने बच्चे को कुचला
आक्राेशित लोगों ने ट्रक चालक व खलासी की जम कर की पिटाई
रजौन : भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के मधाय गांव के पास बालू से लदे ट्रक ने ठेला पर सवार करीब 10 वर्षीय बच्चे को बुरी तरह कुचल दिया. इससे मधाय गांव निवासी लुट्टन मंडल के इकलौते पुत्र विशाल कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि ठेला चालक व मृतक के दादा भुमेश्वर मंडल जख्मी हो गये. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक व खलासी की जम कर पिटाई कर दी और ट्रक में आग लगा दी. घटना की खबर मिलते ही रजौन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चालक और खलासी को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया. उसी दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
तीन घंटे तक रखा जाम : घटना के बाद रजौन थानाध्यक्ष आशीष कुमार बाराहाट थानाध्यक्ष अजीत कुमार बौसी के पुलिस निरीक्षक नर्मदेश्वर चौहान वहां पहुंचे और भीड़ से चालक व खलासी को बाहर निकाल कर किसी तरह रजौन अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के बाद दोनों को भागलपुर रेफर किया गया. घटना के बाद लोग मृतक के परिजनों के साथ शव को सड़क पर ही रखकर बैठ गये और मुआवजे की मांग करने लगे. करीब तीन घंटे तक सड़क जाम
पुलिस वाहन में…
व बबाल मचता रहा. ठेला चालक मृतक के दादा का भी इलाज रजौन पीएचसी में ही चल रहा है. रजौन के बीडीओ अमित कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजन को बीडीओ ने कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये के अलावा थानाध्यक्ष ने तीन हजार व पुर्व जिला पार्षद विरेन्द्र भारती उर्फ भोला यादव ने चार हजार रुपये दिये. इसके अलावा बीडीओ ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये और देने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम हटा और शव अंतपरीक्षण के लिए बांका भेजा गया. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले उपद्रवियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को किया आग के हवाले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें